झारखंड: हटाये जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी, आरोप लगने के बाद 19 जुलाई तक छुट्टी पर गये

सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी पोस्ट से हटाये जा सकते हैं। आरोप लगने के बाद श्री तिवारी छुट्टी पर चले गये हैं।

झारखंड: हटाये जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी, आरोप लगने के बाद 19 जुलाई तक छुट्टी पर गये
गोपालजी तिवारी (फाइल फोटो)।


रांची। सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी पोस्ट से हटाये जा सकते हैं। आरोप लगने के बाद श्री तिवारी छुट्टी पर चले गये हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर गोपालजी तिवारी पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव पद पर भी कार्यरत हैं। उन्होंने शुक्रवार को19 जुलाई तक के लिए लीव  अप्लीकेशन दिया है।शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी वर्किंग डे के लिए उन्होंने सीएल के लिए अप्लाइ किया है।

तिवारी पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
सीएम के ओएसडी गोपाल जी तिवारी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। सीनीयर एडवोकेट राजीव कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था कि विदेश यात्रा पर जाने के बाद विधानसभा कमिटी की रिपोर्ट में इन पर कार्रवाई करने का निर्देश हुआ था।ये पब्लिक सर्वेंट हैं, लेकिन विदेश यात्रा से जुड़ी सारी बातें सरकार से छुपायी थी। श्री तिवारी पर राजधानी के मोरहाबादी स्थित आशाश्री गार्डेन के पास जमीन खरीदन को लेकर भी आरोप लगा है।

सीएम नाराज!
सोर्सेज का कहना है कि कुछ आंतरिक विवादों में ओएसडी नाम आने की वजह से सीएम हेमंत सोरेन उनसे नाराज बताये जाते हैं। उनके करीबी रिश्तेदारों द्वारा बड़े-पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा मामला विवाद का कारण है। कयास लगाया जा रहा है कि सीएमओ में उन्हें ओएसडी के पद से हटाकर कुछ अन्य कार्य दिया जा सकता है।