Giridih: सेंट्रल  जेल के कक्षपाल को गोली मारने मामले का छह घंटे के अंदर खुलासा, दो आरोपी अरेस्ट

झारखंड के गिरिडीह में सेंट्रल जेल के कक्षपाल शशि भूषण यादव पर गोली चलाने के मामले का पुलिस ने छह घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें देवघर के रिखिया पुलिस स्टेशन एरिया पंचमुखी मंदिर के समीप निवासी दीपक कुमार और गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया तुरूकडीहा निवासी धनंजय कुमार शामिल हैं।

Giridih: सेंट्रल  जेल के कक्षपाल को गोली मारने मामले का छह घंटे के अंदर खुलासा, दो आरोपी अरेस्ट
  • शराब दुकान के पास युवकों के साथ हुई थी कक्षपाल व आरोपियों की बहस
  • तीन युवकों ने दिया था घटना को अंजाम

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह में सेंट्रल जेल के कक्षपाल शशि भूषण यादव पर गोली चलाने के मामले का पुलिस ने छह घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें देवघर के रिखिया पुलिस स्टेशन एरिया पंचमुखी मंदिर के समीप निवासी दीपक कुमार और गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया तुरूकडीहा निवासी धनंजय कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: TATA स्टील झरिया डिवीजन में नेचर बेस्ड सोल्यूशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन
गिरिडीह पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कक्षपाल की पिस्टल, छह खोखा और घटना में प्रयुक्त बाइक (जेएच 11एफ 2285) बरामद किया है। यह जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बुधवार को पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम समेत अन्य अफसर मौजूद थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

घटना के बाद एसपी अमित रेणु के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम देर रात से घटना की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं. 41/23 दिनांक 21.02.23 धारा 394/325/326/307/34 भादवि व धारा 27 शस्त्र अधिनियम के तहत तीन अननोन युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी। जांच के क्रम में पुलिस को अहम जानकारी मिली। देर रात को ही कक्षपाल पर फायरिंग करने वाले दो युवक दीपक और धनंजय को अरेस्ट कर लिया गया।
यह है मामला 
सेंट्रल जेल के कक्षपाल शशिभूषण यादव व कांस्टेबल बिहारी मंडल मंगलवार की रात लगभग आठ बजे भोरंडीहा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक शराब दुकान के पास खड़े थे। इसी दौरान कुछ युवकों से कक्षपाल और कांस्टेबल की बहस हो गयी।  बहसबाजी के बाद विवाद बढ़ने पर वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच जैसे ही कक्षपाल व कांस्टेबल बाइक पर सवार होकर वहां से निकलने लगे तो तीनों युवकों ने कक्षपाल की पिस्टल छीन ली। उनपर चार राउंड फायरिंग कर दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, टाउन थाना प्रभारी आरएन चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल कक्षपाल को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। बाद में धनबाद से भी उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।