BBMKU को आया गवर्नर द्रौपदी मुर्मू का फर्जी ईमेल, 29 को वीसी का मेल हैक कर सभी टीचरों को भेजा गया था संदेश

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू व बीबीएमकेयू की चांसलर द्रोपदी मुर्मू के नाम से यूनिवर्सिटी  को एक फर्जी मेल आया है। इस मेल के माध्यम से यह आग्रह किया गया है कि मुझे आपके मदद की आवश्यकता है। मेला प्राप्त करते ही जितनी जल्दी हो सके उन्हें वापस ईमेल कर जवाब दिया जाए।

BBMKU को आया गवर्नर द्रौपदी मुर्मू का फर्जी ईमेल, 29 को वीसी का मेल हैक कर सभी टीचरों को भेजा गया था संदेश
  • वीसी का ईमेल हैक होने के बाद साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं की गयी एफआइआर
  • पुलिस ने कहा ईमेल कहां से भेजा गया है इसकी जानकारी दे यूनिवर्सिटी

धनबाद। गवर्नर द्रौपदी मुर्मू व बीबीएमकेयू की चांसलर द्रोपदी मुर्मू के नाम से यूनिवर्सिटी  को एक फर्जी मेल आया है। इस मेल के माध्यम से यह आग्रह किया गया है कि मुझे आपके मदद की आवश्यकता है। मेला प्राप्त करते ही जितनी जल्दी हो सके उन्हें वापस ईमेल कर जवाब दिया जाए। मेल भेजने वाले की नाम की जगह द्रोपदी मुर्मू, चासंलर बीबीएमकेयू धनबाद लिखा हुआ है। दो लाइन का यह ईमेल अंग्रेजी में है।

मेल आने के बाद से तत्काल इसकी जानकारी वीसी डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह को दी गई। वीसी ने मामले को लेकर राजभवन को अवगत कराया। वीसी ने कहा कि एक दिन पूर्व मंगलवार को उनके नाम से फर्जी ईमेल यूनिवर्सिटी और इसके अधीन कॉलेजों के टीचरों को भेजा गया है। अब गवर्नर के नाम से यह क्राइम की गई है। मामले की जांच के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी टेकनीकल टीम को लगाया है।

साइबर पुलिस स्टेशन ने एफआइआर का आवेदन लौटाया
उल्लेखनीय 28 सितंबर को एसएसएलएनटी कॉलेज की वेबसाइट चार घंटे तक हैक रही। 29 सितंबर को वीसी के फर्जी मेल से सभी टीचरों को संदेश भेजा गया। अब गवर्नर के नाम से फर्जीवाड़ा किया गया है। वीसी ने बताया कि जब उनके नाम से फर्जी मेल किया गया तो उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराने को लेकर लिखित आवेदन दिया था।  लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए आवेदन वापस कर दिया है कि ईमेल कहां से भेजा गया है इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी दे। वीसी ने कहा कि ईमेल कौन भेज रहा है और कहां से भेज रहा है यह पुलिस जांच का विषय है।