Morning News Diary-12 July: 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो की मौत, युवक की हत्या, कुख्यात की हत्या, पुलिस को कुचला, अरेस्ट, अन्य खबरें

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया है। मधुबनी जिले में शनिवार को पुलिस की डायल 112 गाड़ी की चपेट में आने से सिंगयाही पुपरी निवासी फेंकन मुखिया और सचिन की मौत हो गयी। खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत स्थित महद्दीपुर बासा निवासी सुधीर सिंह के इकलौते पुत्र राजू कुमार (21) शुक्रवार की रात क्रिमिनलों ने गोली मारकर कर दी। बिहार के नालंदा जिले में मर्डर की दो घटना घटी है। झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गयी है।डीजल चोरी रोकने के दौरान शनिवार को चरही में पुलिस जवान को एक कंटेनर ने कुचल दिया। खूंटी जिला परिषद के मसीह गुड़िया को रांची के चुटिया थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को आज शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे नगद 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अन्य खबरें।

खूंटी जिला परिषद का अध्यक्ष मसीह गुड़िया गिरफ्तार,यौन शोषण का लगा था आरोप
मसीह गुड़िया (फाइल फोटो)।
7 / 11

7. खूंटी जिला परिषद का अध्यक्ष मसीह गुड़िया गिरफ्तार,यौन शोषण का लगा था आरोप

रांची। खूंटी जिला परिषद के मसीह गुड़िया को रांची के चुटिया थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। मसीह गुड़िया को खूंटी जिला परिषद में स्थित उसके चेंबर से गिरफ्तार किया गया है। मसीह गुड़िया पर एक महिला ने शादी के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा था। रांची के चुटिया थाने में इसको लेकर महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी। मसीह गुड़िया पर लगे आरोप के बाद नौ जुलाई को खूंटी जिला परिषद के 10 में से सात सदस्यों ने डीडीसी को लिखित आवेदन देकर मसीह गुड़िया पर कार्रवाई की मांग की थी। जिला परिषद के सदस्यों ने अपने आवेदन में कहा था कि मसीह गुड़िया पर संगीन आरोप लगे है और उनकी हरकतों से जिला परिषद की गरिमा धूमिल हुई है। जनप्रतिनिधियों की साख पर सवाल खड़े हुए है।

Previous Next