बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अप्रैल में होंगे चुनाव, आयोग ने कर दिया डेट का ऐलान

बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की रिक्त सीटों के लिए अप्रैल महीने में चुनाव कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गयी है।चुनाव आयोग के अनुसार 24 सीटों के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया नौ मार्च को शुरू हो जायेगी।

 बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अप्रैल में होंगे चुनाव, आयोग ने कर दिया डेट का ऐलान

पटना। बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की रिक्त सीटों के लिए अप्रैल महीने में चुनाव कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गयी है।चुनाव आयोग के अनुसार 24 सीटों के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया नौ मार्च को शुरू हो जायेगी।

BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रहाणे और पुजारा ग्रेड बी, पंड्या ग्रेड सी में

16 मार्च तक नॉमिनेशन

एमएलसी की इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी। 21 मार्च तक कैंडिडेट अपना नॉमिनेशन पत्र वापस ले सकेंगे। चार अप्रैल को इन पदों के लिए वोटिंग कराया जायेगा। वोटिंग के लिए आठ घंटे का समय वोटर को दिया जायेगा। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। सात अप्रैल को काउंटिंग कराई जायेगी। रिजल्ट इसी दिन दोपहर तक मिल जाने की उम्मीद रहेगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को 11 अप्रैल तक समाप्त करने की प्रक्रिया निर्धारित की है।

आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन जारी

चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है। इसके लिए विस्तृत नियमावली आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आयोग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे चुनाव में कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के लिए एक सीनीयरअफसर को प्रतिनियुक्त करें। 
चुनाव कार्यक्रम
नॉमिनेशन - नौ मार्च से लेकर 16 मार्च तक
नामांकन पत्रों की जांच - 17 मार्च
नॉमिनेशन वापस लेने की डेट - 21 मार्च
वोटिंग - चार अप्रैल
काउंटिंग - सात अप्रैल