इलिगल बालू माइनिंग में सस्पेंड IPS  राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर EOU का रेड

बिहार EOU ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में सस्पेंड किये गये भोजपुर के एसपी व आइपीएस अफसर राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर गुरुवार को रेड की है। पटना के एसकेपुरी स्थित आवास व अभियंता नगर के सुदामा पैलेस स्थित फ्लैट के साथ झारखंड के जसीडीह स्थित होटल सचिन रेसिडेंसी और जसीडीह के ही सिमरिया गांव स्थित पैतृक आवास पर ईओयू की टीम सर्च की है।

इलिगल बालू माइनिंग में सस्पेंड IPS  राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर EOU का रेड

पटना। EOU ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में सस्पेंड किये गये भोजपुर के एसपी व आइपीएस अफसर राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के चार ठिकानों पर गुरुवार को रेड की है। पटना के एसकेपुरी स्थित आवास व अभियंता नगर के सुदामा पैलेस स्थित फ्लैट के साथ झारखंड के जसीडीह स्थित होटल सचिन रेसिडेंसी और जसीडीह के ही सिमरिया गांव स्थित पैतृक आवास पर ईओयू की टीम सर्च की है। बिहार: बरौनी रिफाइनरी में फर्नेश ब्लास्ट में 15 कर्मी जख्मीठ, सभी खतरे से बाहर
बताया जाता है कि राकेश दुबे के जिन ठिकानों पर रेड की जा रही है वह उनके रिश्तेेदारों के नाम पर है।   EOU की सर्च के दौरान राकेश दूबे बैंक अकाउंट्स, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में तीन करोड़ से ऊपर आय से अधिक संपत्ति का पता चला है।देर दे्र शाम तक ईओयू अफसर संपत्ति का आकलन कर फाइनल रिपोर्ट देंगे। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खानने बताया कि ईओयू ने बुधवार को एसपी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया है। पटना व जसीडीह के दो-दो ठिकानों पर ईओयू की अलग-अलग टीमें सर्च कर रही हैं। 

डिपार्टमेंट ने किया शो कॉज

इलिगल बालू माइनिंग सभी 41 पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाउ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग जारी है।अफसरों से उनपर लगे आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई अफसरों ने जवाब दे दिया है, जबकि कई को जवाब देना है। इसके बाद उन पर डिपार्टमेंट लेवल से भी कार्रवाई होनी है। अभी तक इस मामले में पांच अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआइआर दर्ज कर उनके ठिकानों पर रेड की जा चुकी है। 

गुजरात: 24 मिनिस्टर्स ने ली शपथ, BJP का पटेल और ओबीसी कार्ड, आधे मंत्री इन्हीं समुदायों के

इलिगल बालू माइनिंग मामले में राकेश दुबे समेत बिहार पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों पर माफिया के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगा था। गवर्नमेंट ने दो महीने पहले 14 जुलाई को दोनों ही एसपी को सस्पेंड कर दिया था। उस वक्त राकेश कुमार दुबे आरा और आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका औरंगाबाद के एसपी थे। 
इलिगल बालू माइनिंग में जिन अफसरों पर भी हुई कार्रवाई 

13 अगस्त : डेहरी के सस्पेंड एसडीओ सुनील कुमार सिंह के गाजीपुर, पालीगंज व पटना के ठिकानों पर रेड।
दो सितंबर : पालीगंज के सस्पेंड एसडीपीओ तनवीर अहमद के पटना व बेतिया स्थित पैतृक आवास पर रेड।
04 सितंबर : आरा के सस्पेंड एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के पटना, दानापुर व नालंदा के ठिकानों पर रेड।
आठ सितंबर : आरा के सस्पेंड एमवीआइ विनोद कुमार के पटना, आरा व बक्सर के पैतृक आवास पर रेड।