दुमका: मसानजोर में बंगाल के आलू कारोबारी के ड्राइवर से 40 लाख रुपये की लूट

दुमका जिले के मसानजोर पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार की सुबह क्रिमिनलों ने आलू कारोबारी के ड्राइवर से 40 लाख रुपये लूट लिये हैं। मसनाजोर डैम के पास लूट की घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले।

दुमका। जिले के मसानजोर पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार की सुबह क्रिमिनलों ने आलू कारोबारी के ड्राइवर से 40 लाख रुपये लूट लिये हैं। मसनाजोर डैम के पास लूट की घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके  पर पहुंच छानबीन की है।  एसपी अंबर लाकड़ा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को ड्राइवर पर ही शक है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। 

मसानजोर झाझापाड़ा के पास सुबह छह बजे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सेंथिया के आलू व्यापारी उत्तम भगत के ट्रक ड्राइवर से बोलेरो सवार क्रिमिनलों ने से  40 लाख रूपये  लूट लिए। एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि  व्यवसायी का आलू का कारोबार है और संथाल परगना के सभी जिलों में आलू की सप्लाई करता है। ट्रक ड्राइवर निशाकर बागदी देवघर से बकाया का लगभग 40 लाख रूपया लेकर लौट रहा था। मसानजोर के पास बोलेरो सवार लोगों ने आर्म्स  के बल पर उसके साथ लूटपाट की।

एसपी के अनुसार ड्राइवर ने जो घटनाक्रम बताया है उससे पुलिस को संदेह हो रहा है।घटनास्थल से मसानजोर पुलिस स्टेशन की दूरी मात्र पांच  मिनट की है लेकिन ड्राइवर  को वहां पर पहुंचने में तीन घंटे लग गये। इससे आसँका है कि ड्राइवर की मिलीभगत से तो घटना को अंजाम दिया गया।