दुमका: हंसडीहा पुलिस ने 720 बोतल के साथ धनबाद के चार युवकों को पकड़ा, झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी का खुलासा(देखें VIDEO)

दुमका जिले की हसंडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने झारखंड से बिहार में की जा रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। हंसडीहा पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार सवार धनबाद के पांच युवकों को 720 बोतल शराब के साथ अरेस्ट किया है। सब इंस्पेक्टर सह ओसी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है। 

दुमका: हंसडीहा पुलिस ने 720 बोतल के साथ धनबाद के चार युवकों को पकड़ा, झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी का खुलासा(देखें VIDEO)
  • कार समेत पकड़े गये चार युवक कतरास निवासी
  • शराब लदी पिकअप वैन का ड्राइवर फुलारीटांड़ का

दुमका। दुमका जिले की हसंडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने झारखंड से बिहार में की जा रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। हंसडीहा पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार सवार धनबाद के पांच युवकों को 720 बोतल शराब के साथ अरेस्ट किया है। इंस्पेक्टर सुशील कुमार व  इंस्पेक्टर सह हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। 


हंसडीहा पुलिस स्टेशन ओसी आकृष्ट अमन को दो-तीन दिन से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बाहर से शराब लाकर हंसडीहा के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में सुबह रामगढ़ मोड़ के पास एक पिकअप वैन को को रोका गया। तलाशी लेने के क्रम में 720 बोतल शराब बरामद हुई। ड्राइवर अमजद खां (पिता अयूब खां ग्राम फुलारीटांड पुलिस स्टेशन मधुबन, जिला धनबाद)से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पिकअप वैन के आगे अल्टो कार में सेज जा रहे चार युवकों के कहने पर वह शराब लेकर बिहार जा रहा है।

पुलिस रामगढ़ मोड़ से कुछ दूरी पर अल्टो को रोककर धनबाद के चार युवकों को पकड़ लिया। वे लोग बोकारो से शराब लेकर बिहार भागलपुर बेचने ले जा रहे थे। बिहार में शराबबंदी के कारण वहां चोरी-छुपे शराब की आपूर्ति की जाती है। 

पुलिस गिरफ्त में आये चारों लोग धनबाद जिले के कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के रहने वाले हैं। इनमें अजय कुमार सिंह (उम्र 30 वर्ष पिता विजय सिंह ग्राम भंडारीडीह स्वास्तिक सिनेमा हॉल के सामने थाना कतरास), जितेंद्र कुमार यादव( उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय देवी यादव ग्राम छाताबाद), गोविंद साव  (उम्र 30 वर्ष पिता वासुदेव साव ग्राम छाताबाद) व सतीश शर्मा  (उम्र 38 वर्ष  पिता स्वर्गीय बैकुंठ नाथ शर्मा  ग्राम रानी बाजार) शामिल हैं।