Ind vs Aus 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 12 रन हराया, टी20 सीरीज 2-1 से जीती टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने 3rd T20 मैच में इंडिया को 12 रन से हरा दिया है। हलांकि इंडिया 2-1 से सीरीज जीत गयी है।

Ind vs Aus 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 12 रन हराया, टी20 सीरीज 2-1 से जीती टीम इंडिया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने 3rd T20 मैच में इंडिया को 12 रन से हरा दिया है। हलांकि इंडिया 2-1 से सीरीज जीत गयी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का लास्ट मुकाबला सिडनी में खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल की फिफ्टी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। इंडियन टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। 

टीम इंडिया की ओर से कैंप्टन विराट कोहली ने 80 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच में तीन विकेट लेने वाले स्वैपसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इंडिया की पारी, विराट कोहली की फिफ्टी

केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी पहले ही ओवर में ही टूट गई। ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी बॉल  पर राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। स्वॉपसन की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डेनियल सैम्स को धवन 21 रन पर अपना कैच दे बैठे। उन्होंने 41 बॉल पर तीन चौके की मदद से अपना 25वां टी20 हाफ सेंचुरी पूरा किया। स्वॉपसन ने संजू सैमसन को 10 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को बिना खाता खोले वापस भेजा। एडम जंपा को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या आउट हुए। उन्होंने 20 रन पर ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच को कैच दिया। एंड्रयू टाय ने कैप्टन विराट कोहली को 85 रन पर आउट करवाया। सैम्स ने लाजवाब कैच लेकर कोहली को आउट किया। वाशिंगटन सुंदर सात रन बनाकर आउट हुए जबकि शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी, वेड-मैक्सवेल की हाफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन ने मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत की। वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में फिंच को जीरो पर आउट कर दिया। उनका कैच हार्दिक पांड्या ने लिया। सुंदर ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ 24 रन बनाकर बोल्ड हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 34 बॉल पर सात चौके की मदद से उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। युजवेंद्र चहल की नो बॉल पर आउट होने के बाद मिले जीवनदान का मैक्सवेल ने पूरा फायदा उठाया। 31 बॉल पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से उन्होंने अपनाहाफ सेंचुरी पूरा किया। मैथ्यू वेड को दीपक ठाकुर ने 80 रन के स्कोर पर LBW कर किया। टी नटराजन ने मैक्सवेल को 54 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। डार्सी शॉट सात रन बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया।