Dheeraj Sahu Cash: 'यह मोदी की गारंटी है'  जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, PM ने यूं कसा तंज

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपिटार्मेंट की रेड के दौरान एजेंसी को इतना कैश मिला है कि उससे गिनने में दो से तीन दिन लग गये।  पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस रेड को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर धीरज साहू पर टिप्पणी की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। पीएम ने कहा कि जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

Dheeraj Sahu Cash: 'यह मोदी की गारंटी है'  जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, PM ने यूं कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।
  • इनकम टैक्स डिपिटार्मेंट की रेड में कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू के ठिकानों पर मारा रेड
  •  करोड़ों रुपये कैश हुआ है बरामद
  • पीएम मोदी ने रेड के बाद कांग्रेस पर कसा तंज

नई दिल्ली। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपिटार्मेंट की रेड के दौरान एजेंसी को इतना कैश मिला है कि उससे गिनने में दो से तीन दिन लग गये।  पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस रेड को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर धीरज साहू पर टिप्पणी की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। पीएम ने कहा कि जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें:Cash For Query Case: टीएमसी लीडर Mahua Moitra को बड़ा झटका, कैश फॉर क्वेरी मामले मेंरद्द हुई लोकसभा की सदस्यता

पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा?
पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।' पीएम ने ये भी लिखा कि नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में टैक्स चोरी का खुलासा
कांग्रेस एमपी धीरज साहू शराब कारोबारी भी हैं। आयकर की टीम ने साहू से जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर रेड की थी। रेड में ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची व लोहरदगा व पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने शामिल हैं। कांग्रेस एमपी का ओडिशा में शराब का बड़ा बिजनस है। साहू पर टैक्स चोरी का आरोप है। रेडरी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ऑफिस में की गई है। रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपिटार्मेंटके अफसर भी हैरान रह गए थे। सांसद के ठिकानों से इतना कैश मिला कि उसे ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लेना पड़ा था।
अब तक 220 करोड़ और गिनती जारी; धीरज साहू की अकूत दौलत कर रही हैरान
कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर रेड में मिला कैश का बड़ा खजाना मिला झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू से जुड़े  ठिकानों पर रेड में कैश का इतना बड़ा खजाना मिला कि लगातार तीसरे दिन भी गिनती पूरी   हुई है।अब तक कुल 220 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने झारखंड और ओडिशा में एमपी से जुड़े लगभग 10 ठिकानों पर रेड की है।

बताया जा रहा है कैश की बरामदगी ओडिशा के बोलांगीर में शराब कंपनी से हुई है, जो एमपी के परिवार का है। एक अफसर ने बताया, '156 बैग में से केवल 6-7 बैग की गिनती हुई और इनमें 20 करोड़ रुपये निकले।' इससे पहले गुरुवार तक 200 करोड़ रुपये कैश की गिनती हो चुकी थी। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर रेड के दौरान भारी मात्रा मेंकैश बरामद किया गया है। 500 और 200 के नोटों की गड्डियों से भरे नौ अलमारी को देखकर अफसर हैरान रह गये। एक ट्रक में डालकर इस कैश को बैंक तक पहुंचाया गया, जहां गिनती की गयी है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने झारखंड के रांची, लोहरदगा के अलावा ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में एक साथ रेड की। एमपी या कंपनी की ओर सेअभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससेपहले बुधवार को सुंदरगढ़ के सारगीपली में कुछ घरों और ऑफिस में रेड की गई थी। इनकम टैक्स टीम ने पलासापल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर भी रेडकी थी। बौध डिस्टलरी और बलदेव साहू ग्रुप के बीच पार्टनरशिप भी बताई जा रही है।

कैश गिनते-गिनते मशीन भी हुई खराब
 झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा तथा बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने पर रेड किया है। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। वहां बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) नाम से बड़ा फर्म है। इस फर्म से जुड़े बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर डिस्टिलरी प्लांट में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त धीरज साहू से जुड़े रांची व लोहरदगा स्थित आवास में भी टीम पहुंची थी। हालांकि, आवास में घर के सदस्य नहीं मिले। वहां ओडिशा में रजिस्टर्ड वाहनों से विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। जहां-जहां साहू से जुड़े बाटलिंग व डिस्टिलरी प्लांट हैं, उन सभी स्थानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंटके अफसरों ने दस्तावेज खंगाले हैं।

ओडिशा में धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां हैं।इनमें बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई एश ब्रिक्स), क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड व किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में विदेशी शराब की बाटलिंग होती है। वहीं, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड से विदेशी शराब का विपणन होता है। रिपोर्टों के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा में देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता और बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर ऑफस पर रेड के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त की गई।
बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) की पार्टनरशिप फर्म है, जिस पर बुधवार को भी छापा मारा गया था। ओडिशा में में मुख्यालय वाला, बीडीपीएल समूह पूरे राज्य में काम करता है। इसके अन्य व्यावसायिक प्रभाग हैं जैसे बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ऐश ब्रिक्स) क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल बॉटलिंग) और किशोर प्रसाद बिजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल ब्रांडों की बिक्री और विपणन)। आईटी डिपार्टमेंट ने बलांगीर शहर के सुदापाड़ा और टिटिलागढ़ शहर में दो शराब बिजनसमैन के आवासों पर एक साथ रेड की थी, जहां से कैश भी जब्त की गई थी। जब्ती के बाद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार रात एक बड़े ट्रक में लोड किये गये कैश बैग और बोरियों को भारतीय स्टेट बैंक की बलांगीर शाखा में ले गए जहां सारा पैसा बैंक में कड़ी सुरक्षा के बीच जमा किया।
इनकम टैक्‍स में किया करोड़ों रुपयों का घपला
आरोप है कि इन दोनों शराब कारोबारियों ने भी करोड़ों रुपये की इनकम टैक्स चोरी की है। इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को सुंदरगढ़ शहर के सरगीपाली स्थित घर, कार्यालय और देशी शराब भट्टी पर भी रेड की। भुवनेश्वर के पलासपल्ली में स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट ऑफिस, कंपनी के कुछ अफसरों के घरों, बौध में कंपनी के कारखाने और ऑफिस और रानीसती राइस मिल पर भी रेडपे मारे गये।सूत्रों ने कहा, आईटी अफसरों ने कंपनी के साथ कथित संबंधों को लेकर पुरुनाकटक के एक बिजनसमैनअशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर रेड मारा। बलांगीर में कुछ शराब बिजनसमैन, टिटिलागढ़ और बौध के नेहरू नगर में दो घरों पर रेड की रिपोर्ट के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंटने गुरुवार को भी अपनी तलाशी जारी रखा है।