धनबाद: बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में दो पुलिस कस्टडी में, पिस्टल बरामद

जिला पुलिस की एसआइटी ने बीजेपी केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष व एमएलए राज सिन्हा के करीबी सतीश सिंह मर्डर केस में पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में लिया है। लोयाबाद व पुटकी से पकड़े गये वरुण विश्वकर्मा उर्फ व ललन दास नामक युवकों से पूछताछ में पुलिस अहम जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि पुलिस मर्डर पर यूज की गयी पिस्चल भी बरामद कर ली है

धनबाद: बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में दो पुलिस कस्टडी में, पिस्टल बरामद
सतीश सिंह (फाइल फोटो)।
  • पुटकी से होंडा कार भी जब्त

धनबाद। जिला पुलिस की एसआइटी ने बीजेपी केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष व एमएलए राज सिन्हा के करीबी सतीश सिंह मर्डर केस में पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में लिया है। लोयाबाद व पुटकी से पकड़े गये वरुण विश्वकर्मा उर्फ व ललन दास नामक युवकों से पूछताछ में पुलिस अहम जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि पुलिस मर्डर पर यूज की गयी पिस्चल भी बरामद कर ली है। 
पुलिस ने पहले बुधवार की रात लोयाबाद के वरुण विश्वकर्मा उर्फ बिट्टू को उठायी।  बिट्टू की निशानदेही पर पुटकी दास टोला से ललन दास नामक ड्राइवर को पकड़ा गया। ललन के घर से मर्डर में प्रयुक्त पिस्टल बरामद होने की बात सामने आ रही है।  हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस पूछताछ में वरुण व ललन ने भीम सिंह के पंजाब या दिल्ली भाग जाने की बात कही है। दोनों ने पुलिस को बताया है सतीश की मर्डर के बाद भीम भाग गया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस रिकार्ड में  भीम सिंह ही मुख्य संदेही है। पुलिस गिरफ्त में आया वरुण गैंग्स से जुड़ा हुआ है। वह जेविएम लीडर रंजीत मर्डर केस में भी आरोपी है। कहा जा रहा है कि सतीश की मर्डर करने वाले शूटर की बाइक वरुण ही चला रहा था। पुलिस दास टोला शिव मंदिर के पीछे स्थित ललन के घर के आंगन में सीढ़ी के नीचे से एक पिस्तौल बरामद की है। ललन पिछले तीन दिनों से पुलिस कस्टडी में है। 

ललन पर मर्डर के आरोपियों को भगाने में मदद का आरोप
बताया जाता है कि ललन दास व उसका साला किशन दास सतीश मर्डर केस के आरोपियों को जिले से बाहर भगाने में मदद की है। ललन का साला किशन दास बलियापुर चौक के समीप बलियापुर बस्ती दास टोला का रहने वाला है। किशन पिछले कई दिनों से अपने परिवार के साथ अंडरग्राउंड है।  पुलिस को किशन की तलाश है। कहा जा रहा है कि दोनों साला-बहनोई ने 19 अगस्त को अपने-अपने चारपहिया वाहन की अदला-बदली की। मर्डर के आरोपियों को ललन की कार से किशन ने जामताड़ा तक पहुंचाया था। बाद में दसरे दिन दोनों ने फिर अपनी गाड़ी बदल ली। पुलिस ने पुटकी से एक होंडा कार जब्त की है। ललन दास कार का ड्राइवर है। पुलिस ललन व वरुण को  गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में रखी है।