Dhanbad: “मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस पर युवाओं को किया प्रेरित”
झरिया: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस पर जागरूकता अभियान आयोजित किया। पोस्टर व वीडियो प्रतियोगिता में युवाओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस (16 सितम्बर) के अवसर पर जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों में ओज़ोन परत संरक्षण व पर्यावरण बचाव के महत्व को उजागर करना था।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: ACB के confidential office में डबल लॉक, हार्ड डिस्क बदलने की चर्चा से हड़कंप !
अभियान के अंतर्गत इंफोग्राफिक्स/पोस्टर निर्माण और 30–60 सेकंड लघु वीडियो निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय था “ओज़ोन बचाओ, पृथ्वी बचाओ”। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों को सोशल मीडिया पर #SaveOzone, #OzoneDay और #MarwariYuvaManch जैसे हैशटैग के साथ साझा किया।
इस अभियान में कुल 57 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। निर्णायक मंडल में डॉ. अभिनय शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, रेवेंशॉ विश्वविद्यालय, कटक शामिल रहे। उन्होंने कहा कि “युवाओं की रचनात्मकता समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने का सशक्त माध्यम है। यदि यही जागरूकता जन-जन तक पहुंचे तो ओज़ोन परत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रकृति को बचाया जा सकता है।
परिणाम
प्रथम – आर्ची अग्रवाल
द्वितीय – वैष्णवी कुमारी
तृतीय – जाह्नवी वीरानी
चतुर्थ – आशी अग्रवाल
पंचम – प्रीति खेड़िया
शीर्ष पांच विजेताओं को मंच की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र दिये जायेंगे। शाखा उपाध्यक्ष अमित जालान ने कहा कि ओज़ोन परत हमें हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है और इसका संरक्षण मानवता के लिए आवश्यक है। वहीं संयोजक हितेन शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी कर सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में योगदान दें।