धनबाद: BCCL में बड़ा फेरबदल, 11 जीएम और कई एरिया जीएम का ट्रांसफर
धनबाद: BCCL ने 11 महाप्रबंधकों और कई एरिया जीएम का बड़ा ट्रांसफर किया। जानें किसे किस एरिया की जिम्मेदारी मिली और कंपनी में हुई हलचल।
धनबाद। बीसीसीएल (BCCL) में लंबे समय से चली आ रही तबादले की अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन ने 11 महाप्रबंधकों (GM) का ट्रांसफर किया, साथ ही कई एरिया जीएम को भी नई जिम्मेदारी दी गयी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Chhath 2025: छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने बदले रूट, बसों और अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

जनरल मैनेजर माइनिंग गणेश चंद्र शाहा को जीएम यूजी एंड साइडिंग कोयला भवन से पीबी एरिया का जीएम बनाया गया है। कतरास एरिया के जीएम राज कुमार को जीएम QC BCCL की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जीएम QC सुधाकर प्रसाद अब कतरास एरिया के नये जीएम होंगे।
अन्य ट्रांसफर में शामिल हैं
पीयूष किशोर: बरोरा एरिया → गोविंदपुर एरिया
अनिल कुमार सिन्हा: बस्ताकोला → लोदना एरिया
प्रणव दास: कुसुंडा → बस्ताकोला एरिया
निखिल बी त्रिवेदी: लोदना → कुसुंडा एरिया
तुलेश्वर पासवान: एजीएम बस्ताकोला → ईजे एरिया भौंरा का जीएम
किशोर कुमार सिंह: गोविंदपुर एरिया → बरोरा एरिया
संजय कुमार जीएम जियोलोजी अब जीएम जियोलोजी के साथ-साथ यूजी एंड साइडिंग व टीएस टू डीटी पीपी के भी प्रभारी होंगे। नर्मदेश्वर राय को एचआरडी से एजीएम पीबी एरिया बनाया गया है।
बीसीसीएल मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से तबादले को लेकर चर्चा तेज थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से अमल में लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ जीएम को उनके प्रदर्शन और प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर नई जिम्मेदारी दी गई है। नयी पदस्थापन सूची के बाद कंपनी के विभिन्न एरिया में हलचल तेज हो गयी है।






