Jharkhand: धनबाद DC आदित्य रंजन के खिलाफ चीफ सेकरटेरी को कंपलेन, ACB जांच की मांग

धनबाद के DC आदित्य रंजन पर तितली फाउंडेशन को टेंडर देने के लिए शर्तें बदलने का आरोप, मुख्य सचिव से शिकायत, ACB जांच की मांग। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Jharkhand: धनबाद DC आदित्य रंजन के खिलाफ चीफ सेकरटेरी को कंपलेन,  ACB जांच की मांग
DC आदित्य रंजन (फाइल फोटो)।

धनबाद। धनबाद के डीसी आदित्य रंजन पर तितली फाउंडेशन नामक संस्था को टेंडर देने के लिए शर्तें बदलने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण में ACB से जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: BCCL में बड़ा फेरबदल, 11 जीएम और कई एरिया जीएम का ट्रांसफर

मुख्य सचिव को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि धनबाद जिले में कल्याण विभाग की इकाई द्वारा 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका, सहायिका और पोषण सखियों के कौशल विकास (UPSKILLING) के लिए प्रशिक्षण टेंडर प्रकाशित किया गया। इस टेंडर की शर्तों को DMFT के PMU द्वारा तैयार किया गया था।

पत्र में आरोप है कि टेंडर की प्रारंभिक शर्तों के अनुसार प्रशिक्षण कार्य Management & Entrepreneurship and Professional Sector Skill Council (MEPSC) को मिलना था, और तितली फाउंडेशन MEPSC की ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में प्रशिक्षण कार्य करेगी। लेकिन, आरोप है कि आदित्य रंजन के निर्देश पर टेंडर शर्तों में बदलाव किया गया जिससे तितली फाउंडेशन को लाभ मिला।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आदित्य रंजन के कोडरमा में उपायुक्त रहते हुए भी तितली फाउंडेशन को इसी तरह का काम देने के लिए टेंडर शर्तों में बदलाव किया गया था। इस प्रकरण में तितली फाउंडेशन के संस्थापक प्रांजल मोदी ने आदित्य रंजन की पोस्टिंग के बाद कई बार धनबाद आकर DMFT के PMU से बातचीत की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आदित्य रंजन के साथ उनका पहले से गहरा संबंध है।

राकेश कुमार ने मुख्य सचिव से इस पूरे प्रकरण की सत्यता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ACB जांच कराने की मांग की है।