Dhanbad: साइबर ठगों का बड़ा गैंग पकड़ाया, होटल से नौ गिरफ्तार, 17 मोबाइल, 23 ATM कार्ड और ₹5.80 लाख कैश बरामद
धनबाद बैंक मोड़ पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ठगों के पास से 17 मोबाइल, 23 एटीएम कार्ड, ₹5.80 लाख कैश, लैपटॉप और iPad बरामद। आरोपी फर्जी APK और Telegram चैनल के जरिए Investment Scam में लिप्त थे।

धनबाद। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस ने द होटल कैसल में रेड कर साइबर ठगों के इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में हवाला की तरह साइबर क्राइम से ठगी किये गये पैसों को यूएसडीटी (डॉलर के बराबर) से आईएनआर (भारतीय मुद्रा रुपया) में पैसों की निकासी करने वाले नौ आरोपी पकड़े गये हैं। इनके पास से 17 मोबाइल फोन 23 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड, एक डेल लैपटॉप और ₹5,80,700 कैश बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की बेटी सताक्षी ने दी बड़ी खबर, कहा- पापा लौट रहे हैं!
एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ की गयी इस रेड के दौरान आरोपियों के पास से संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी आरोपी Investment Scam और Gaming App Fraud से जुड़ी ठगी में शामिल हैं। मामले में बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 255/25 दिनांक 07.10.2025 दर्ज कर BNS और IT Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है।
कैसे करते थे ठगी का खेल
गिरफ्तार साईबर अपराधकर्मियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के माध्यम से विभिन्न बैंकों का डमी अकाउंट्स (Dummy Accounts) अरेंज कराते है। इनके मोबाईल फोन के निरीक्षण करने पर इनके वाट्सअप एव टेलीग्राम चैनल पर Investment Scam एवं Gaming app के लिए प्रयोग कि जाने वाली विभिन्न बैंकों का अकाउंट्स मिली है जो अलग अलग व्यक्तियों के नाम से है। ये लोग वाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से @superpay, @moonpay, @dragonpay एवं @acpay फर्जी APK File लेते थे। उन्हें बैंक अकाउंट्स से संबंधित डिटेल्स भेज कर अपने मोबाईल फोन में यह लोग APK install करके बैंक Transaction से संबंधित OTP auto forward कर देते थे।
पांच लाख 80 हजार कैश मिला
आरोपी मोबाईल में Telegram के माध्यम से Investment Scam एवं Gaming app जैसे अपराध में प्राप्त अवैध राशि को Binance USDT से बदलकर INR में ट्रांसफर कर अपने एजेटों के माध्यम से खुलवाये गये विभिन्न बैंको के डमी अकाउंट्स के माध्यम से निकासी करते है। इनके पास से बरामद किये गये 5,80,700 (पांच लाख अस्सी हजार सात सौ) के संबंध में पूछताछ करने पर इन लोगो द्वारा बताया गया कि ये रूपये साईबर ठगी एवं USDT कों INR में बदलकर निकासी की गयी रकम है। इनके पास से बरामद मोबाईल फोनों के अवलोकन के दौरान इनके वाटसएप चैट में बहुत सारे ए०टी०एम का फोटो विभिन्न बैंको का अकाउंट नंबर उसका फोटो एवं विवरणी प्राप्त हुआ, उक्त अकाउंट नंबरों का NCRP एवं JMIS पोर्टल में अवलोकन करने पर आया कि इन अकाउंट्स के विरूद्ध साईबर फाड से संबंधित कंपलेन दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी
कुमार विशाल सिंह (25) – पाथरडीह लोको बाजार, थाना सुदामडीह, धनबाद
अर्नव कुमार रॉय (33) – लिलुवा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल
सुमित कुमार (32) – लोको बाजार, पाथरडीह, धनबाद
रिजवान खान (24) – सुलतान नगर, चास, बोकारो
राहुल कुमार रॉय (25) –सवारडीह बस्ती, पाथरडीह, धनबाद
विशाल कुमार (20) – मैन कॉलोनी, सुदामडीह, धनबाद
मो. आसिफ (21) – सुलतान नगर, चास, बोकारो
मो. मोबस्सिर आलम (24) – कमर मकदूमी रोड, बैंकमोड़, धनबाद
राजकुमार सिंह (31) – कैलाश नगर, चास, बोकारो
बरामद सामग्री
17 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के SIM कार्ड सहित)
23 बैंक ATM कार्ड
1 Apple iPad
1 Dell लैपटॉप
₹5,80,700 नकद
99 स्क्रीनशॉट्स (बैंक खातों, ATM कार्ड और ट्रांजेक्शन विवरणों के)
पुलिस छापामारी टीम के सदस्य
पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (थाना प्रभारी)
तारिक वसीम (पुलिस सब इंस्पेक्टर))
अभय कुमार ( पुलिस सब इंस्पेक्टर)
शबाज अंसारी (पुलिस सब इंस्पेक्टर))
संजय कुमार कुशवाहा (पुलिस सब इंस्पेक्टर))
सोयना सिंह मुंडा (एएसआइ)
पुलिस कांस्टेबल नरेंद्र कुमार एवं पुलिस स्टेशन का आर्म्स गार्ड