Dhanbad: बीसीसीएल के नवचयनित सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल का INMOSSA ने किया अभिनंदन
बीसीसीएल के डीटी (पीपी) मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का अगला अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है। वर्तमान सीएमडी सीमीरण दत्ता के रिटायरमेंट के बााद श्री अग्रवाल अगले माह से पदभार ग्रहण करेंगे। INMOSSA की ओर से मनोज कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

धनबाद। बीसीसीएल के डीटी (पीपी) मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का अगला अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है। वर्तमान सीएमडी सीमीरण दत्ता के रिटायरमेंट के बााद श्री अग्रवाल अगले माह से पदभार ग्रहण करेंगे। INMOSSA की ओर से मनोज कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : कार व बाईक का एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर, डीटीओ ऑफिस की गलती उजागर
वर्तमान सीएमडी समीरण दत्ता का 31 जुलाई को रिटायरमेंट है। ऐसे में अगस्त माह में नये सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल पदभार ग्रहण करेंगे। INMOSSA के उप महासचिव कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि "सुरक्षा और उत्पादन दोनों हमारी प्राथमिकताएं होंगी। कोयले की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देना होगा, ताकि बीसीसीएल की कार्यदक्षता बढ़े और देश के ऊर्जा क्षेत्र में हमारा योगदान और सशक्त हो।
INMOSSA की टीम ने आश्वासन दिया कि संगठन कार्यस्थलों पर सुरक्षित, सतत और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक कनौजिया, यशवंत कुमार सिंह, उमाकांत राय, जयनंदन पासवान, बालेश्वर पंडित, शंभु पासवान, अरुण दुबे, संजय महतो, रवि ओंकार, शंभु चौहान, नागेन्द्र सिंह, उदय कुमार सिंह, पृथ्वी राज चौहान, मो. शाहिद अनवर मल्लिक, नवल किशोर महतो, सूरज चोहान सहित कई अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।