Dhanbad : बरवाअड्डा में दिनदहाड़े दो जमीन बिजनसमैन पर फायरिंग; एक की मौत, दूसरा घायल

कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के पांडे बरवा में बुधवार की दिनदहाड़े दो जमीन बिजनसमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी गई। गोली लगने से कुर्मीडीह गांव निवासी राजकुमार साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, नारेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। नागेंद्र के हाथ पीठ और कमर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

Dhanbad : बरवाअड्डा में दिनदहाड़े दो जमीन बिजनसमैन पर फायरिंग; एक की मौत, दूसरा घायल
बिलखते पीड़ित परिजन।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के पांडे बरवा में बुधवार की दिनदहाड़े दो जमीन बिजनसमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी गई। गोली लगने से कुर्मीडीह गांव निवासी राजकुमार साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, नरेंद्र कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। नरेंद्र के हाथ पीठ और कमर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar : 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, पटना कोर्ट ने 25 अप्रैल को पेश होने का दिया आदेश
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बरवाअड्डा थानेदार बिक्रम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की। डीएसपी पुलिस बल के साथ जख्मी को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे। घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि ना उसे और न ही राजकुमार साहू को कोई आभास था कि उन पर हमला होने वाला है। उन्होंने अभी ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे उन पर गोलीबारी हो सके। कुछ लोग मामले को आपसी रंजिश बता रहे हैं। वहीं जमीन कारोबार विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक राजकुमार के पिता मदन साव बरवाअड्डा एरिया का चर्चित अमीन हैं। राज कुमार का भाई प्रकाश साव पिता के काम में हाथ बंटाते हैं। राजकुमार साव जमीन कारोबार करने के साथ-साथ खरीदी गयी जमीन पर कंट्रेक्ट में बाउंड्रीवाल बनाने का काम करवाता था। 

ऐसे घटी घटना

राजकुमार साव अपने दोस्त  बीसीसीएल ओवरमोन नरोंद्र कुमार यादव के साथ पांडेय बरवा स्थित जाहेर स्थान के समीप एक बांस-टाली की दुकान में बैठे हुए थे। नागेंद्र भी जमीन कारोबार करता है। इसी दौरान सफेद रंग की एक अपाची बाइक पर सवार आर्म्स से लैश तीन क्रिमिनल हीरक रोड बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आ धमके। बाइक से तीनों उतरे ओर बांस-टाली दुकान के समीप खड़े हो गये। कहा जा रहा है कि बाइक खड़ी करते ही नरेंद्र तीनों से कहा आपलोग भी आ गये। इसके बाद राजकुमार साव ने कहा क्या जी बम, गोली व हथियार लेकर आयें हैं क्या?  इतने में दो क्रिमिनलों ने पिस्टल निकालकर राजकुमार साव की कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी। वहीं नागेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया। नागेंद्र यादव को निशाना बनाकर फायरिंग की गयी। वह जान बचाकर भागने लगा। वह घायल होने के बाद भी 150 फीट दूर जाकर गिर गया।

राज कुमार के चचेरे भाई ने गड्ढे में कूदकर बचायी जान
लोकल ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार का चचेरा भाई विजय साव गाड़ी की सर्विसिंग कराने बरवाअड्डा गया हुआ था। गैरेज मिस्त्री ने गाड़ी चार बजे देने को कहा था। विजय गैराज से राजकुमार के पास आ गया। दोनों एक साथ घर वापस लौटने वाले थे। क्रिमिनलों द्वारा राजकुमार को गोली मारते देख विजय भागने लगा। क्रिमिनलों ने विजय को निशाना बनाकर तीन राउंड फायरिंग की। विजय जान बचाने के लिए पास के ही गड्डे में कूद गया। इसके बाद खेत की पगडंडियों में लुढ़कते, लुढ़कते किसी तरहअपने घर पहुंचा।घटना की सूचना गांववालों को दी। भयभीत विजय घर में जाकर बेहोश हो गया। फिलहाल वह किसी से कुछ बात नहीं कर पा रहा है। 

सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर दिखे तीन क्रिमिनल
हीरक रोड स्थित एक हॉस्पिटल के सीसीटीवी टीवी कैमरे में बाइक से तीन क्रिमिनल बिनोद बिहारी चौक से दोपहर 1.29 बजे आते दिख रहे है। दोपहर 1.31 बजे भागते दिख रहे हैं। बाइक चलाने वाले हेमलेट पहने हुए है। वहीं पीछे बैठे दो क्रिमिनल मुंह में गमछा बांधे दिख रहे हैं।डीएसपी अमर कुमार पांडेय,अरविंद बिन्हा, बरवाअड्डा थानेदार विक्रम कुमार सिंह, भूली थानेदार नंदू पाल, जोगता थानेदार दीपक झा ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन किया। इसके बाद बिनोद बिहारी चौक से लेकर संत निरंकारी चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें तीन क्रिमिनल बाइक से आते व जाते दिख रहे हैं।

जमीन बिजनस या लव अफेयर विवाद पर पुलिस की नजर
पुलिस राज कुमार साव की मर्डर मामले को फिलहाल दो एंगल से जांच कर रही है। मुख्य कारण प्रथमदृष्टया जमीन बिजनस में विवाद को मान रही है। कहा जा रहा है कि घटनास्थल के समीप हीरक रोड में राजकुमार साव ने नागेंद्र को जमीन दिलायी थी।जमीन पर नागेंद्र यादव मिट्टी भराई कर रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नरेंद्र ने संत निरंकारी चौक हीरक रोड में एक एकड़ जमीन खरीदी थी। उसकी बाउंड्रीवाल भी राजकुमार करा रहा था। नागेंद्र भी बरवाअड्डा में जमीन का कारोबार करता है। इलमें राजकुमार उसका सहयोगी है। राजकुमार अपने चचेरे भाई जमीन बिजनसमैन मुकेश साव की साली ( गिरिडीह,गोपालडीह,) निवासी क्षमा कुमारी से फरवरी माह में माह धनबाद के एक मंदिर में लव मैरिज किया था। मुकेश की वाइफ नहीं चाहती थी कि उसकीबहन की शादी राजकुमार से हो। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। 

बीसीसीएल में सीनिरयर ओवरमैन है फायरिंग मे जख्मी नरेंद्र
फायरिंग में जख्मी नरेंद्र मनोरम नगर स्थित सर्वमंगला अपार्टमेंट के फ्लैट में फैमिली के साथ रहता है। बीसीसीएलकर्मी नरेंद्र कुमार कुसुंडा एरिया के एनजीकेसी कोलियरी के गोधर रोल में सीनियर ओवरमैन है। वह भी पांच छह साल से जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है।