धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा असर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से “हर बच्चा खास है” अभियान के तहत दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पौष्टिक आहार के महत्व पर जागरूक किया गया।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
शिविर में मौजूद डॉक्टर व अतिथि।
  • असर्फी हॉस्पिटल संग लगाया हेल्थ कैंप
  • बच्चों को दी दंत और सामान्य स्वास्थ्य की सीख

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने बाल जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार, 13 नवम्बर 2025 को मारवाड़ी विद्यालय, झरिया में असर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से “दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर” का सफल आयोजन किया।शिविर “हर बच्चा खास है” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कम उम्र से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

यह भी पढ़ें: Jharkhand:“गैंगस्टर सुजीत सिन्हा- एक्स डीजीपी अनुराग गुप्ता गठजोड़ की जांच NIA से कराई जाएः बाबूलाल मरांडी”

अतिथियों ने किया उद्घाटन, बच्चों को दी प्रेरणा

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव श्री अनिल खेमका तथा विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण भोजगरिया ने संयुक्त रूप से किया।अतिथियों ने मंच के सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी और सजगता की भावना जगाते हैं।

असर्फी हॉस्पिटल की टीम ने किया व्यापक परीक्षण

असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद से आए डॉ. ज़फर रसीद के नेतृत्व में काउंसलर शीला नारायण, नर्स किरण कुमारी, जुलीटा सारस, और सहयोगी महेश ने बच्चों का दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वच्छता, पौष्टिक आहार, और नियमित जांच स्वस्थ जीवन की कुंजी है। साथ ही बच्चों को दंत स्वच्छता बनाए रखने के सरल उपाय भी बताये गये।

संयोजक ने कहा – “बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता जरूरी”

कार्यक्रम के संयोजक मयंक केजरीवाल ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में स्वास्थ्य जांच की आदत डालते हैं और उन्हें जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने असर्फी हॉस्पिटल की टीम और विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया।

मंच के पदाधिकारियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी

शिविर में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, शाखा पूर्व अध्यक्ष सह प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवन्तिया, शाखा सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, सक्रिय सदस्या पूनम शर्मा, तथा विद्यालय सचिव महेश जालुका उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार रावणी और शिक्षकों ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई और छात्रों को भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

बाल जागरूकता सप्ताह के तहत होंगी और भी गतिविधियां

शाखा पदाधिकारियों ने बताया कि 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक चलने वाले बाल जागरूकता सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, ताकि विद्यार्थियों को संपूर्ण मार्गदर्शन और जीवन-उन्मुख शिक्षा मिल सके।

Threesocieties.com Desk
“हर बच्चा खास है” अभियान ने धनबाद में बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता की अहम सीख दी — समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सराहनीय पहल।