बीसीसीएल को बड़ा सम्मान, राजभाषा कार्यान्वयन में मिला कोयला मंत्रालय का ‘निष्ठा की प्रतिष्ठा’ पुरस्कार
धनबाद की भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) को बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन और हिंदी प्रचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
धनबाद। बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन और हिंदी के प्रसार में निरंतर नवोन्मेषी प्रयासों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 12 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में आयोजित कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें: धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

इस विशेष अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में कोल इंडिया लिमिटेड तथा मंत्रालय के अधीनस्थ अन्य कंपनियों और उपक्रमों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस सम्मान से बीसीसीएल परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
बीसीसीएल को यह पुरस्कार राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपनाई गई नई पहल, तकनीकी नवाचार और विभागीय कार्यों में हिंदी के प्रभावी उपयोग के लिए दिया गया है। कंपनी ने राजभाषा नीति को संस्थागत संस्कृति का हिस्सा बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं — जैसे कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी का प्रयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन और कर्मचारियों को हिंदी लेखन एवं संवाद में प्रोत्साहित करना।
बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि यह सम्मान पूरे संगठन के संयुक्त प्रयासों की पहचान है और आगे भी हिंदी के प्रोत्साहन के लिए कंपनी प्रतिबद्ध रहेगी।






