Dhanbad: डीसी ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की। विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

Dhanbad: डीसी ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
बैठक को संबोधित करते डीसी।

धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद एमपी ढुलू महतो की पहल रंग लायी, राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में मिला नामांकन का समय

बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गयी।बैठक में डीसी आदित्य रंजन ने जिला के सभी पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रौशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे एवं खिड़की, वायरिंग , रंग रोगन, आदि सभी सुचारू रूप से सुदृढ़ करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने सभी पंचायत भवनों का नो कॉस्ट-लॉ कॉस्ट असेसमेंट करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि सभी पंचायत को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य रख कर असेसमेंट करें, जिसमें सुंदर भवन हो, परिसर का बाउंड्री वॉल हो, वेटिंग एरिया हो, परिसर में साफ सफाई हो, सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने सभी कहा की जो भी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत भवन में ही बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही कराते हैं, उनका वेतन रोकते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने अपने प्रखंड के विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बैठक में डीसी आदित्य रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, एसडीएम राजेश कुमार समेत सभी बीडीओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं अन्य मौजूद रहे।