Dhanbad: धनबाद में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, तीन एकड़ में बनेगा 300 बेड का हॉस्पिटल
धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नया मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। तीन एकड़ जमीन पर बनेगा 300 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल। जानें इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी।

धनबाद।कोयला राजधानी बेहतर मेडिकल एजुकेशन व हेल्थ सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की गयी है। धनबाद सदर अस्पताल कैंपस में नया मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रोपोजल को स्टेट गवर्नमेंट से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।
यह भी पढ़ें:CSR का ‘शाही’ इस्तेमाल: सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन ने फॉरेस्ट अफसर के लिए 18 लाख का गोल्फ कोर्ट खरीदा!
सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज 13 एकड़ में विकसित किया जायेगा। योजना के तहत पांच एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जायेगा। इसमें एकेडमिक रूम, लेबरेट्री, लाईबरेरी, एडमिस्ट्रेटिव ब्लॉक और एन्य एजुकेशनल सुविधाएं शामिल होंगी।
वहीं तीन एकड़ एरिया में एक अत्याधुनिक 300 बेड का हॉस्पिटल बनेगा। हॉस्पिटल में कॉलेज के स्टूडेंट्स को चिकित्सीय ट्रेनिंग होगा। साथ ही आम जनता को उन्नत चिकिसा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। शेष बचे छह एकड़ एरिया में ब्यायज व गर्ल्स हॉस्टल के लिए अलग-अलग हॉटल, डॉक्टर्स क्वार्टर, स्टाफ क्वार्टर व अन्य सुविधाएं भी डेवलप की जायेगी। इससे मेडिकल कॉलेज के टीचर्स, स्टूडेंट्स और हेल्थ स्टाफ को एक ही कैंपस में रहनेऔर काम करने की सहुलियत मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि इस कॉलेज के प्रारंभ होने से धनबाद के साथ-साथ झारखंड उत्तरी भाग के स्टूडेंट्स को मेडिकल एजुकेशन का बड़ा अवसर मिलेगा।
वर्तमान में धनबाद जिले में केवल एक ही मेडिकल कॉलेज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज है। नया मेडिकल कॉलेज खुलने से क्षेत्र में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी। हेल्थ सर्विसेज का विस्तार होगा।सदर हॉस्पिटल कैंपस में मेडिकल कॉलेज की जरुरत के अनुसार भूमि उपलब्ध है। यहां जल्द ही भवन निर्माण की क्रिया प्रारंभ की जायेगी।
एमबीबीएस के 100 सौ सीटों पर होगा एडमिशन
बताया जाता है कि सदर हॉस्पिटल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। हालांकि इसका निर्धारण नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) करेगा।