धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग में जेएमएस (बच्चा गुट) और मजदूरों के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी ,कट्टा के साथ एक अरेस्ट

बीसीसीएल के निचितपुर प्रोजेक्ट व्यू प्वाइंट स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को मजदूरों और जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के बीच हिंसक झड़प हो गयी। जेएमएस की ओर से आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने का प्रयास किया गया। इसका कंपनी के मजदूरों ने विरोध किया। फायरिंग और बमबाजी भी हुई। मौके पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिस ने कट्टा के साथ एक युवक को अरेस्ट की है।

धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग में जेएमएस (बच्चा गुट) और मजदूरों के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी ,कट्टा के साथ एक अरेस्ट
युवक के कमर में कट्टा।
  • बच्चा गुट की तरफ से आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने का प्रयास किया गया

धनबाद। बीसीसीएल के निचितपुर प्रोजेक्ट व्यू प्वाइंट स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को मजदूरों और जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के बीच हिंसक झड़प हो गयी। जेएमएस की ओर से आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने का प्रयास किया गया। इसका कंपनी के मजदूरों ने विरोध किया। फायरिंग और बमबाजी भी हुई। मौके पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिस ने कट्टा के साथ एक युवक को अरेस्ट की है।

कार्य स्थल पर टेंशन बना हुआ है। निचितपुर प्रोजेक्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच मामले की छानबीन की। घटना के संबंध में ईस्ट बसुरिया ओपी में दो एफआइआर दर्ज की गयी है।प्रोजेक्ट एरिया कैंपस से जिंदा बम भी बरामद किये गये हैं।