धनबाद: बीजेपी लीडर रागिनी सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना मांग रहे हैं पैसे, FIR 

झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह का वाइफ सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। साइबर क्रिमिनल उनके फ्रैंड लिस्ट के दर्जनों लोगों को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर रुपये मांग रहे हैं। कई लोगों ने फोन कर रागिनी सिंह को मामले की जानकारी दी।

धनबाद: बीजेपी लीडर रागिनी सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना मांग रहे हैं पैसे, FIR 

धनबाद। झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह का वाइफ सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। साइबर क्रिमिनल उनके फ्रैंड लिस्ट के दर्जनों लोगों को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर रुपये मांग रहे हैं। कई लोगों ने फोन कर रागिनी सिंह को मामले की जानकारी दी।

बीजेपी लीडर रागिनी सिंह मंगलवार को इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर सभी समर्थकों व शुभचिंतकों से साइबर क्रिमिनल के झांसे में नहीं आने की अपील की है। 
ऑनलाइन मांगी जा रही है रकम
रागिनी सिंह की ओर से साइबर पुलिस स्टेशन में दी गयी लिखित कंपलेन में कहा गया है कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट मैसेंजर बनाकर धनबाद के लोगों को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है।लोगों को मैसेज कर गुगल पे, फोन पे और पेटीएम के माध्यम से मदद के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। उन्होंने अननोन लोगों पर उनके नाम पर पैसे मांगकर राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।