धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक, राजगंज को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव पारित

धनबाद जिला परिषद बोर्ड ने राजगंज को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव जिला परिषद अब झारखंड सरकार को भेजेगी। इससे राजगंज को ब्लॉक बनने का रास्ता खुल गया है।

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक, राजगंज को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव पारित
  • हर्ल में 75 परसेंट नौकरी झारखंडियों को देने की उठी आवाज

धनबाद। जिला परिषद बोर्ड ने राजगंज को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव जिला परिषद अब झारखंड सरकार को भेजेगी। इससे राजगंज को ब्लॉक बनने का रास्ता खुल गया है।

यह भी पढे़ं:बिहार: बेगूसराय में रिसेप्शन समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के पास खड़ा दूल्हेप के दोस्त को लगी गोली, मौत

राजगंज क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य वाणी देवी ने सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में राजगंज को प्रखंड बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि क्यों राजगंज को प्रखंड बनाना जरूरी है। यह भी बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में इसके लिए आंदोलन चल रहा है। वाणी देवी की इस मांग का गोविंदपुर के जिप सदस्य सोहराब अली व बलियापुर के जिप सदस्य संजय महतो ने समर्थन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में रेजलीबांध गोविंदपुर का सौंदर्यीकरण करने, ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति की योजना शुरू करने सहित 16 प्रस्तावों को पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने की। बैठक में एमपी पशुपतिनाथ सिंह भी मौजूद थे। झारखंड सरकार ने निजी कंपनियों में भी 75 प्रतिशत नौकरी मूलवासियों को देने का आदेश जारी किया है। जिप सदस्य संजय महतो ने इसका हवाला देते हुए हर्ल सिंदरी में 75 प्रतिशत नौकरी झारखंडियों को देने की मांग की। कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद इस नियम का पालन नहीं हो रहा है।

बैठक में जिप सदस्यों को क्षेत्र भ्रमण के लिए हर महीने 100 किमी की यात्रा के लिए डीजल देने का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव तकनीकी कारणों से खारिज हो गया। बैठक में विभागों के सीनीयर अफसरों के नहीं आने का मामला भी उठा। संजय महतो ने कहा कि पहले भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था। डीडीसी ने आश्वासन भी दिया था। इसके बाद भी सुधार नहीं हुई। जिप के दूसरे सदस्यों ने भी संजय महतो की बातों का समर्थन किया।
डीडीसी ने सीनीयर अफसरों के बैठक में आना सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। बैठक में कई सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट का मामला उठाया। जलापूर्ति की योजनाओं को पूरा करने व नई योजनाओं की स्वीकृति देने की मांग की।
धोखरा को बलियापुर ब्लॉक में करें शामिल

धनबाद की जिप सदस्य कुमारी रूपा ने नीलकोठी तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, मुनीडीह से पीके राय व एसएसएलएनटी कालेज तक छात्राओं के लिए बस चलाने, कपालघाट शमशान घाट में शेड बनाने एवं धोखरा पंचायत को धनबाद प्रखंड से हटाकर बलियापुर ब्लॉक में मिलाने की मांग की।
समय पर योजना पूरी नहीं हुई तो हो कार्रवाई
बैठक में कई सदस्यों ने मांग की कि समय पर जिला परिषद की योजनाएं पूरी नहीं होती है तो उसके ठेकेदारों पर कार्रवाई हो। जिला परिषद की आय बढ़ाने का मामला भी उठा। खाली पड़ी दुकानों को किराया पर लगाने, किराया बढ़ाने एवं दुकानदारों से नया एग्रीमेंट करने की मांग उठी। जिला परिषद की परिसंपत्तियों का ब्योरा तैयार कर इसकी जानकारी सभी सदस्यों को देने की मांग की गई। राधेगांव को प्रखंड बनाने की भी मांग की गई।