Dhanbad: लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, तोड़फोड़, पथराव

कोयला राजधानी धनबाद लोयाबाद पुलिस ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पथराव किया। ट्रक में तोड़फोड़ किया। पथराव में पुलिस इंस्पेक्टर सह केंदुआडीह थानेदार राम नारायण ठाकुर घायल हो गये। 

Dhanbad: लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, तोड़फोड़, पथराव
रोड एक्सीडेंट के बाद जमकर हंगामा।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद लोयाबाद पुलिस ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पथराव किया। ट्रक में तोड़फोड़ किया। पथराव में पुलिस इंस्पेक्टर सह केंदुआडीह थानेदार राम नारायण ठाकुर घायल हो गये। 
 यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में माइनिंग टास्क फोर्स का सरपराइज चेकिंग, 60 कोयला लदे ट्रकों की जांच, एक जब्त
लोयाबाद मोड़ पर मंगलवार की रात एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक कनकनी सात नंबर निवासी लखन भुइंया के पुत्र रवि भुइंया (26) की मौत हो गयी। जानकारी दिये बिना बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिये जाने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये। आक्रोशित लोगों ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया। उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिल को भी लाठीचार्ज करनी पड़ी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। लोयाबाद पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया। ट्रक ड्राइवर को सौंपनेकी मांग करते हुए पुलिस स्टेशन के सामने धनबाद-कतरास रोड को जाम कर दिया। रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर जोगता, तेतुलमारी, केंदुआडीह और पुटकी पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर रूरल एसपी कपिल चौधरी, लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर दीपक कुमार ट्रेनी डीएसपी अर्चना खलखो सहित जिला पुलिस बल मौजूद थीं।
ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन पर पत्थराव कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस दौरान ट्रेनी डीएसपी अर्चना खलको के वाहन का शीश फोड़ दिए गये। पथराव में केंदुआडीह थानेदार राम नारायण ठाकुर घायल हो गये। उग्र लोगों को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे कुछ ग्रामीण चोटिल हो गये।लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने मृतक के परिजनों को सीओ से बात भी करायी फिर भी वे नहीं माने। रूरल एसपी कपिल चौधरी रात 11 बजे लोयाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचे। वे अफसरों के साथ विचार-विमर्श किया। पुलिस अफसरों व लोकल लोगों की पहल पर देर रात रोड जाम हटाया गया।