धनबाद: बीसीसीएल की बासुदेवपुर कोल डंप में हिंसक झड़प,दो गुट में जमकर मारपीट, कई जख्मी

बीसीसीएल की बासुदेवपुर कोल डंप में मंगलवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हिंसक झड़प में एक एक गुट के छह लोग घायल हो गये। घायलों के पक्ष में आजसू समर्थक पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लोयाबाद पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया।

धनबाद: बीसीसीएल की बासुदेवपुर कोल डंप में हिंसक झड़प,दो गुट में जमकर मारपीट, कई जख्मी

धनबाद। बीसीसीएल की बासुदेवपुर कोल डंप में मंगलवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हिंसक झड़प में एक एक गुट के छह लोग घायल हो गये। घायलों के पक्ष में आजसू समर्थक पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लोयाबाद पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया।

मारपीट में जख्मी विकास गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजीत पासवान व लक्ष्मी देवी का उपचार के लिए एसएनएमसीएच में एडमिट कराया गया है। उल्लेखनीय हैकि हो कि बासुदेवपुर कोलियरी में लिंकेज कोयले का डीओ आवंटित होने से सरदारी विवाद और काम को लेकर मजदूरों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। एक गुट में 15 तो दुसरे गुट में सात दंगल के मजदूर है। मंटू महतो व दिनेश रवानी के गुटों में आज झड़प हुई है। 
बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे राहुल गुप्ता के नेतृत्व में आठ-दस लोग सरदार चंद्रदेव भुईयां दंगल के मजदूर बता कर बासुदेवपुर कोल डंप में काम करना चाहा। इसका सरदार रमेश हाड़ी के मजदूरों ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच तु-तु, मैं-मैं होते-होते झड़प व मारपीट हो गयी। दोनों ओर से ईंट पत्थर फेंके गये। डंप में मारपीट व झड़प के आजसू पार्टी के समर्थको ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिस इंचार्ज पर गंभार आरोप लगाते हुए हंगामा किया।