धनबाद: टुंडी में कार और ट्रक में टक्कर दो की मौत, तोपचांची में रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की गयी जान

धनबाद जिले में टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया व तोपचांची एरिया में रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। 

धनबाद: टुंडी में कार और ट्रक में टक्कर दो की मौत,  तोपचांची में रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की गयी जान

धनबाद। जिले में टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया व तोपचांची एरिया में रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। 

देवघर: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भीड़ कंट्रोल को लिए पुलिस ने भांजी लाठी
टुंडी-गोविन्दपुर लोधारिया के पास मंगलवार की अहले सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट में  एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक अन्य घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में कार सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए है। मारुति स्विफ्ट कार (JH11AD/0378) गोविंदपुर की ओर से गिरिडीह की ओर जा रही थी। कार लोधारिया के पास टुंडी की ओर से आ रहे ट्रक (JH11E/8566) से सीधी टक्कर हो गई। इसमे स्विफ्ट कार के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन को ग्रामीणों और टुंडी पुलिस की मदद से उपचार हेतु एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार ड्राइवर की बॉडी उक्त कार में ही फंस गया। टुंडी पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार के मलबे को काट कर बॉडी को बाहर निकाला। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था। पुलिस व लोकल बुद्धिजीवियों की पहल पर जाम हटा दिया गया।
गोमो-तोपचांची रोड पर रोड में एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की मौत
 गोमो-तोपचांची रोड में मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में पिता और पुत्र की मृत्यु हो गई। जबकि मां जख्मी हो गई। पिता-पुत्र की मौत के बाद जख्मी मां जमीन पर गिर पड़ी। वह काफी देर तक बदहवाश रोड किनारे बैठी रही। हादसे में तीन लोग जख्मी भी हो गये।  तोपचांची पुलिस व ग्रामीण के सहयोग से सभी को 108 एम्बुलेंस से साहूबहियार अस्पताल ले गया जंहा से बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया।बोकारो जिले के चंद्रपुरा के दही लदवेडीह से दिलचन्द सोरेन अपने पुत्र अनिल सोरेन (18) और पत्नी सीमा देवी (35) के साथ जीटी रोड 12 नंबर स्थित गंगापुर मंदिर पूजा अर्चना करने जी रहे थे। तोपचांची-गोमो मार्ग के बढ़ई कुल्ही के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान तोपचांची की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।  इसी बीच दिलचन्द सोरेन पुत्र और पुत्र अनिल सोरेन ट्रक की चपेट में आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी सीमा देवी जख्मी हो गई।  वहीं दूसरी बाइक पर सवार हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पावापुर निवासी सुमन रजवार (18) तथा विशाल रजवार (20) जख्मी हो गये। कोयला लदा ट्रक छोड़ कर ड्राइवर व खलासी फरार हो गया।