Dhanbad : जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह के साथ तोपचांची CHC प्रभारी डॉ स्वेता गुंजन ने किया दुर्व्यवहार

धनबाद जिले के तोपचांची ब्लॉक के साहोबहियार सीएचसी में  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन व जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इस क्रम में दोनों ने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा। हंगामा होता देख वहां हॉस्पिटल में भीड़ लग गयी। इस दौरान पेसेंट व उनके परिजन परेशान रहे।

Dhanbad : जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह के साथ तोपचांची CHC प्रभारी डॉ स्वेता गुंजन ने किया दुर्व्यवहार
जिला परिषद अध्यक्ष व डॉक्टर के बीच तू-तू-मैं-मैं ।
  • साहोबहियार सीएचसी में जिला परिषद अध्यक्ष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बीच तू-तू-मैं-मैं 

धनबाद। जिले के तोपचांची ब्लॉक के साहोबहियार सीएचसी में  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन व जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इस क्रम में दोनों ने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा। हंगामा होता देख वहां हॉस्पिटल में भीड़ लग गयी। इस दौरान पेसेंट व उनके परिजन परेशान रहे। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 2023 में शुरू होगी बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल

यह है मामला
सोशल मीडिया पर शुक्रवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक गाय सीएचसी के लेबर रूम में रखा कागज और सामान खाते हुए दिख रही है। इसके बाद दोपहर 11.30 बजे जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार महतो सीएचसी में पहुंच निरीक्षण करने लगे। ना निरीक्षण के दौरान वहां पर शौचालय में काफी गंदगी मिला। भीषण गर्मी में भी गर्भवती महिलाएं व जज्जा-बच्चा रेक्सीन के बेड पर सोये हुए थे। बेड पर तकिया का खोल व चादर नहीं था। लेबर रूम का पंखा बंद था।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष से एक महिला ने नास्ता नहीं मिलने की शिकायत की। एक ने डिलेवरी के नाम पर नौ सौ रुपये लेने का आरोप लगाया।  कहा कि अगर मरीज बात नहीं माने तो उसे धनबाद रेफर कर दिया जाता है। यह सुनकर जिप अध्यक्ष ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन से इन गड़बड़ियों के संबंध में पूछताछ शुरू की। जबाव में डॉक्टर ने कहा कि पता करते हैं, हम तीन दिन के प्रभारी हैं। इसके बाद दोनों में गर्मा-गर्म बहस शुरू हो गयी।
डॉ श्वेता गुंजन ने कहा कि हम तीन दिन के प्रभारी हैं, ऐसा प्रभारी कौन रहता है, हम प्रभारी नहीं रहना चाहते हैं। इस पर शारदा सिंह ने कहा कि आप लिख कर दीजिए कि आप प्रभारी नहीं रहना चाहतीं। डॉ श्वेता गुंजन ने कहा कि हम लिख कर दे रहे हैं। जिप अध्यक्ष ने डॉक्टर से कहा कि आप आवाज नीचे किजिये, आपकी गलती पकड़ी गयी तो जोर से बोल रही हैं। डॉक्टर ने कहा कि आवाज नीचे नहीं करेंगे, नहीं करेंगे। क्या गलती पकड़ायेगा, क्या गलती पकड़ायेगा।

शारदा सिंह ने डॉक्टर से कहा कि आप हमको नहीं जानतीं, हम किसी के परिचय से यहां नही घुसे हैं। इसके बाद डॉ श्वेता गुंजन ने हमको जानना भी नहीं है। आप क्या कर लिजियेगा, हमे नौकरी से टरमिनेट कर दीजिएगा तो कर दीजिए। जिप अध्यक्ष ने पूछा कि यहां इतनी गड़बड़ी क्यों है। जबाव मिला डॉक्टर्स इतने कम हैं इस पर क्यों नहीं आप लोग कुछ कहती हैं। जिप अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को फोन कर कहा कि सीएस साहब आपकी चिकित्सा प्रभारी दुर्व्यवहार कर रही हैं।
डॉ श्वेता गुंजन ने सीएस को कहा कि एक लेडीज और चार आदमी आ कर हमको घेर रहा है। अस्पताल का वीडियो बना रहा है, हम पुलिस को फोन करते हैं।दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाये। 
धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि सीएचसी प्रभारी ने जिला परिषद अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया है, इसकी लिखित शिकायत मिली है। विषय गंभीर है। इसे देखते हुए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है। रिपोर्ट में सीएचसी प्रभारी के दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।