धनबाद: दुर्गापूजा को ले कड़ी सुरक्षा, सात जोन में बाटा गया जिला को, 22 पुलिस स्टेशन एरिया में विशेष निगरानी

कोयला राजधानी धनबाद में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जिले को सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट एवं सीनीयर पुलिस अफसर को प्रभारी पदाधिकारी के रुप में  प्रतिनियुक्ति की गई है।

धनबाद: दुर्गापूजा को ले कड़ी सुरक्षा, सात जोन में बाटा गया जिला को, 22 पुलिस स्टेशन एरिया में विशेष निगरानी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जिले को सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट एवं सीनीयर पुलिस अफसर को प्रभारी पदाधिकारी के रुप में  प्रतिनियुक्ति की गई है।

 यह भी पढ़ें:धनबाद: संपति हड़पने के लिए भाई ने ही जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन की मर्डर करवाई, दो अरेस्ट

जिले के 55 पुलिस स्टेशन एरिया व ओपी में पुलिस अफसरों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जिला कंट्रोल रूम दो अक्टूबर को सुबह छह बजे से पांच अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर गुप्ता ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर दिया है। 
सात जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस ऑफिसर्स की प्रतिनियुक्ति
दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले को धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, झरिया, गोविंदपुर, टुंडी एवं तोपचांची जोन में बांटा गया है। यहां मजिस्ट्रेट व सीनीयर पुलिस ऑफिसर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। धनबाद के लिए कार्यपालक पदाधिकारी रामेश्वर सिंह तथा डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा, कतरास के लिए सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार व एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, चिरकुंडा के लिए जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत व एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह खेरवार, झरिया के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह व एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, गोविंदपुर के लिए जिला परिषद पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह व डीएसपी हेडक्वार्टर-वन अमर कुमार पांडे, टुंडी के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता व डीएसपी हेडक्वार्टर-टूअरविंद कुमार सिंह तथा तोपचांची के लिए निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी तोपचांची जयराम प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दो अक्टूबर सुबह छह बजे से पांच अक्टूबर की सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
जिला कंट्रोल रूम दो अक्टूबर को सुबह छह बजे से पांच अक्टूबर की सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट के लिए 24 मजिस्ट्रेट व नौ पुलिस अफशरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक शिफ्ट में 8 मजिस्ट्रेट व तीन पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। जिला कंट्रोल रूम का नंबर 0326-2311217, 0326-2311807, 112 तथा 100 है। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर गुप्ता जिला कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहेंगे। एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहेंगे।
सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया
सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा। सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन एसएनएमएमसीएच के बगल से होकर गुजरेगा, जो कोयला नगर की तरफ जायेगा। गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन का परिचालन कोलाकुसमा तक ही रहेगा।
धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया
झारखंड मैदान पूजा पंडाल जाने के लिए मजार होते हुए पंपू तालाब तक वनवे रहेगा तथा धनबाद ब्लॉक, हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा।
बैंक मोड़ व धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया
झरिया पुलिस स्टेशन एरिया से वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा। वापसी का रास्ता भी वही रहेगा। 
मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु नई दिल्ली मोड़, धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनाइटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल तक जाने का रास्ता रहेगा।
धनबाद, झरिया एवं कतरास में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक भारी वाहनों का प्रवेश एवं वन वे इस प्रकार रहेगा।
बिरसा चौक होते हुए जेपी चौक, धनसार चौक, जोड़ा फाटक होते हुए हावड़ा मोटर तथा बरमसिया तक वाहनों का परिचालन होगा, इसमें चार पहिया वाहनों का शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक परिचालन बंद रहेगा।
झरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन नई दिल्ली गेट से मटकुरिया चेक पोस्ट, केंदुआडीह, करकेंद, तेतुलमारी, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेंगे।
बोकारो से आने वाली बस महुदा होते हुए कतरास कॉलेज, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेगी।
धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर निरसा की ओर जाने वाले वाहन हिरक पोइंट, हिरक रोड, गोल बिल्डिंग, भूईफोड होते हुए गोविंदपुर एवं निरसा जायेंगे।
झारखंड मैदान, बरमसिया रोड जाने के लिए डीआरएम चौक, रेलवे मस्जिद रोड, रेलवे एसपी आवास, रेलवे पुलिस लाइन होते हुए दाएं ओर बजरंगबली मंदिर होते हुए पंपू तलाब, शनि मंदिर एवं झारखंड मैदान से बरमसिया जायेगी।
डीएवी ग्राउंड, पुराना बाजार तेतुलतला के लिए बिरसा चौक से दाहिने जेपी चौक, धनसार चौक से बाएं, जोड़ा फाटक होते हुए हावड़ा मोटर, टेलिफोन एक्सचेंज या मनाइटांड़ बरमसिया की ओर जायेंगे।
स्टील गेट पूजा पंडाल के लिए कोला कुसमा मोड़ से सराय ढेला किसी भी वाहन का आवागमन वर्जित रहेगा।
सुबह 8:00 बजे से रात्रि 3:00 बजे तक ट्रक, मालवाहक 407 का आवागमन बंद रहेगा।
पेट्रोल टैंकर व बसों का आवागमन सुबह आठ बजे से रात्रि तीन बजे तक बंद रहेगा।

धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर, निरसा की ओर जाने वाली गाड़ी हिरक पॉइंट, हीरक रोड, गोल बिल्डिंग, भूंईफोड़ होते हुए गोविंदपुर निरसा की ओर जायेगी।
गोविंदपुर से धनबाद आने वाली गाड़ी गोल बिल्डिंग, हिरक रोड, हिरक पोइंट, बरटांड बस स्टैंड होते हुए आएगी और इसी रास्ते से वापस जाएगी।
धनबाद से कोयला नगर की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां रणधीर वर्मा चौक, आईएसएम, स्टील गेट होते हुए कोयला नगर की ओर जाएगी। ऑटो या टेंपो सरायढेला थाना मोड़ तक ही जायेंगे और वहीं से वापस होंगे।
कोला कुसमा मोड़ से स्टील गेट तक नो एंट्री रहेगी और किसी भी वाहन का आवागमन बंद रहेगा।
बरमसिया से मनईटांड, हावड़ा मोटर की ओर जाने वाली गाड़ी गोल बिल्डिंग मनईटांड से मुड़कर टिकिया पाड़ा होते हुए निकलेगी।
हावड़ा मोटर से मनईटांड की ओर जाने वाली गाड़ियां प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड होते हुए जायेगी। 
टेलीफोन एक्सचेंज रोड से पानी टंकी, हावड़ा मोटर तक नो एंट्री रहेगी। किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में संध्या 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा।
धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी।
भूली, तेतुलमारी, कतरास एवं हिरक रोड की ओर से धनबाद आने वाली गाड़ी हिरक रोड, झारखंड मोड़, हिरक पॉइंट, बरटांड बस स्टैंड होकर आयेगी और इसी रास्ते से वापस जायेगी।
आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड से जाने वाले रास्ते में संध्या 5:00 से रात्रि के 3:00 बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। 
सरायढेला एसएनएमसीएच

एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक वाहन विकल्प रोड के रूप में न्यू डॉक्टर कॉलोनी, मुरली नगर होते हुए पीएमसीएच परिसर होते हुए उत्तरी गेट से निकलेगी। पीएमसीएच का दक्षिण गेट (पिछला गेट) रात्रि में खुला रहेगा।
पार्किंग स्थल
झारखंड मैदान एवं हरि मंदिर पूजा पंडाल के लिए जिला परिषद मैदान, हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल।
स्टील गेट पूजा पंडाल के लिए स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क के किनारे तालाब के सामने पार्किंग स्थल रहेगा।
यात्री बसों का परिचालन मार्ग
शहरी क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यात्री बसों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है

धनबाद बोकारो रांची तथा रांची बोकारो धनबाद मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड तक जाएगी और इसी प्रकार वापस आयेगी।
जमशेदपुर, पुरुलिया, धनबाद तथा धनबाद, पुरुलिया, जमशेदपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन नगीना बाजार (मोहलबनी चेक पोस्ट), (सीआईएसएफ) सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़, करकेंद मोड़ के उपरांत धनबाद, बोकारो और रांची तथा रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग से परिचालन करेंगे।
सिंदरी, झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद मोड, करकेंद मोड़ से रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग का प्रयोग करेंगे।

कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा।
धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जायेंगी एवं पुनः इसी रास्ते से वापस आयेंगी।
दुर्गा पूजा में सुगम यातायात के लिए केन्दुआडीह मोड़, धनसार मोड़, कतरास मोड़ से केन्दुआडीह जाने वाले मार्ग, बस्ताकोला से कतरास मोड़ जाने वाले मार्ग, सिंदरी गौशाला ओपी के पास, बोर्रागढ़ आबो देवी पेट्रोल पंप के पास, जोरापोखर डीनोबिली स्कूल गेट के पास, गोल बिल्डिंग एवं मेमको मोड पर ड्रोपगेट रहेंगे।
सरायढेला थाना क्षेत्र में 14, धनबाद में 13, गोविंदपुर में 10, बैंक मोड़, केंदुआडीह व कतरास में 6-6, झरिया व धनसार में पांच-पांच, भूली ओपी व जोरापोखर में 4-4, निरसा में 2, सुदामडीह व बरवाअड्डा में एक-एक स्थान पर ड्रोपगेट या बैरिकेड रहेंगे। 
55 पुलिस स्टेशन एरिया व ओपी में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति
धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलकडीहा, गौशाला, मुनीडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, भाटडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
22 पुलिस स्टेशन एरिया में रहेगी विशेष निगरानी

धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर एवं कतरास पुलिस स्टेशन एरिया में विशेष निगरानी रखी जायेगी।
ज्वाइंट ऑर्डर में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।