Dhanbad : ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस के तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये जेल  

चासनाला के सेल स्टाफ सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस में फरार चल रहे तीन नेम्ड एक्युज्ड ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। सरेंडर करने वाले आरोपियों में चासनाला का धीरज सिंह, नुनुडीह निवासी आदित्य शेट्टी व बाबू सिंह उर्फ निक्की शामिल हैं।

Dhanbad : ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस के तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये जेल   
प्रवीण राय मर्डर केस के तीन आरोपी गये जेल।

धनबाद। चासनाला के सेल स्टाफ सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस में फरार चल रहे तीन नेम्ड एक्युज्ड ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। सरेंडर करने वाले आरोपियों में चासनाला का धीरज सिंह, नुनुडीह निवासी आदित्य शेट्टी व बाबू सिंह उर्फ निक्की शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: ACB ने पांच हजार रुपया रिश्वत लेते टुंडी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को दबोचा

प्रवीण मर्डर मामले में शेख शहबाज उर्फ एसके, अमर कुमार चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी और साकिब इकबाल उर्फ डॉक्टर को अरेस्ट कर जेल भेजा जा गया था। पुलिस ने 24 जून को कांड के नेम्ड एक्युज्ड धर्मेंद्र सिंह के अलावा धीमन सेन गुप्ता व गौतम कुमार सिंह को अरेस्ट कर जेल भेजा। पुलिस ने इनके पैसे एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दो पिस्टल की गोली, एक देशी कट्टा, दो रायफल की गोली, एक पल्सर बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद किया था।

पुरानी दुशमनी में हुई प्रवीण की मर्डर
एसएसपी ने बताया था कि प्रवीण राय के मर्डर को पुरानी दुश्मनी के कारण अंजाम दिया गया था। प्रवीण राय का धर्मेंद्र सिंह के साथ बहुत पुरानी दुश्मनी है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण प्रवीण की मर्डर कराई गई। इस घटना में शामिल अन्य क्रिमिनलों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कांड के नेम्ड आरोपित धर्मेंद्र सिंह का साथ देने वाले अन्य पांचों क्रिमिनलों का पहले ही क्रिमिनल हिस्ट्री रहा है। ये सभी पहले भी अन्य मामलों में जेल भी जा चुके है। 

फ्लैश बैक

चासनाला में 14 जून 2023 को को Sail स्टाफ सह कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय (39) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला साउथ कालोनी सेल कोलियरी डिवीजन के कांटाघर के समीप घटना को अंजाम दिया था।  शूटरों को फायरिंग में होटल संचालक राज किशोर सिंह की भी इलाज के दौरान 22 जून को मौत हो गयी थी।प्रवीण राय के मझले बड़े भाई ने धीरज सिंह पर पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाया था।  जयप्रकाश राय ने पाथरडीह पुलिस में कपंलेन कर कहा था कि चासनाला साउथ कालोनी निवासी व जनता मजदूर संघ के नेता कुंती गुट के धीरज सिंह के साथ भाई की पुरानी रंजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरज सिंह, उनके भाई धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेश सिंह के अलावा आदित्य सेठी उर्फ गोलू, बाबू सिंह उर्फ निक्की ने पुराने विवाद व रंजिश को लेकर दो अज्ञात हमलावरों व अन्य के साथ मिलकर भाई की मर्डर कर दी।

प्रवीण पर दो जुलाई, 2019 को जोड़ापोखर में प्रवीण पर पहला हमला हुआ था। इसमें धीरज सिंह व अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। तब से दोनों में रंजिश चली आ रही थी। फिलहाल धीरज बोकारो में रहता है। प्रवीण को रंगदारी के लिए अमन सिंह की भी धमकी भी मिल रही थी। प्रवीण ने घमकी सूचना पुलिस को दी थी। मोहन बाजार, भांटडीह मोड़ के समीप नौ नवंबर, 2022 को फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें जियलगोरा निवासी संदीप गोप की गोली लगने से मौत हो गई थी। उस केस में भी धीरज सिंह को आरोपित बनाया गया था। 
चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल स्टाफ व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय (40) की दो क्रिमिनलों ने  बुधवार को गोली मारकर मर्डर किया था। चासनाला कांटा घर के के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को मौके पर सीसीटीवी फुटेज से प्रवीण को गोली मारकर भाग रहे दोनों शूटरों का फोटो मिल गया है। दोनों युवक हाथ में पिस्टल लिये हुए है। फोटो के आधार पर पुलिस दोनों को खोज रही है।