धनबाद: धैया ठाकुरकुल्ही में तीन घरों  में चोरी, काजू-किशमिश खाकर तिजोरी से 25 लाख का माल ले गये चोर

कोयला राजधानी धनबाद के टाउन एरिया में चोरों का आतंक जारी है। आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस चोरी रोकने व खुलासा करने में विफल साबित हो रही है। चोरों ने सोमवार की रात धैया ठाकुरकुल्ही बस्ती में रोड के किनारे स्थित कपड़ा व्यवसायी अंजनी कुमार मिश्रा के दो मंजिला मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये का सामान लेकर उड़ गये।

धनबाद: धैया ठाकुरकुल्ही में  तीन घरों  में चोरी, काजू-किशमिश खाकर तिजोरी से 25 लाख का माल ले गये चोर

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के टाउन एरिया में चोरों का आतंक जारी है। आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस चोरी रोकने व खुलासा करने में विफल साबित हो रही है। चोरों ने सोमवार की रात धैया ठाकुरकुल्ही बस्ती में रोड के किनारे स्थित कपड़ा व्यवसायी अंजनी कुमार मिश्रा के दो मंजिला मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये का सामान लेकर उड़ गये।

बिहार: इलिगल बालू माइनिंग में EOU का रोहतास के सस्पेंड एसडीपीओ के दो ठिकानों पर रेड  

तीन घरों एक साथ चोरी

 धैया के ठाकुर कुल्ही के दो मंजिला भवन में मकान मालिक समेत दो रेंटर रहते है। तीनो घर में ताला लगा हुआ था।  घर के मालिक कहीं बाहर गये हुए थे। गृहस्वामी अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए जमशेदपुर गये हुए थे। चोरों ने घर के सभी कमरों में लगे हुए चार ताले को तोड़कर इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे काजू, किशमिश और बादाम भी खाया है।

गृह स्वामी ने बताया कि उनके घर से सोने के जेवरात, चांदी के आभूषण तथा कैश की चोरी हुई है। एक रेंटर के घर से कैश समेत ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी बताई जाती है।चोर अंजनी कुमार मिश्रा के घर के साथ-साथ उनके दो रेंटर के आवास का भी ताला तोड़ा। रेंटर रंजीत वर्मा के घर से एक लाख पांच हजार कैशतथा सोने की रिंग व ब्रेसलेट चोरी कर लिया। रेंटर दिवेश पाठक बैचलर रहते थे इसलिए उनके घर से कुछ नहीं ले जा सके।चोरों ने अंजनी कुमार मिश्रा के नीचे तले में घर और ऊपरी तले पर उनके दोनों रेंटर के सभी कमरे को खंगाला। इस दौरान अंजनी कुमार मिश्रा के घर से अलमारी का लॉकर तोड़कर एक लाख 40 हजार कैश, पांच अंगूठी, गले का हार, सोने के पांच लॉकेट, 15 पीस चांदी का सिक्का, कान की बाली कंगन समेत कई ज्वेलरी चोरी कर ली। चोरों ने केवल ज्वेलरी व पैसे पर ही हाथ साफ किया।

कैंसर का इलाज के लिए गृहस्वामी टाटा हॉस्पिटल में एडमिट

अंजनी कुमार मिश्रा इन दिनों अपने कैंसर के इलाज के लिए टाटा के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनके पत्नी मीरा मिश्रा 18 जनवरी को टाटा गई थी। अंजलि कुमार मिश्रा के पुत्र आलोक मिश्रा टाटा में ही नौकरी करते हैं। आवास में उसी दिन से ताला लगा हुआ था। अंजनी कुमार मिश्रा के आवास के ऊपरी तले पर दो रेंटर रहते हैं। पिछले एक सप्ताह से रेंटरर रंजीत वर्मा भी अपने गांव बिहार गए हुए थे। दूसरा रेंटर दिवेश पाठक शुक्रवार को ही अपने गांव बरही चले गए थे। दिनेश पाठक सोमवार को जब बरही से लौटे तो अंजनी कुमार मिश्रा की आवास का ताला टूटा हुआ देखा। इसकी सूचना टाटा में उनकी पत्नी को दी। किराएदार की सूचना पर अंजनी कुमार मिश्रा की पत्नी मीरा मिश्रा मंगलवार को धनबाद आई। धनबाद पुलिस स्टेशन में चोरी की लिखित कंपलेन की।