Dhanbad: बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन का घेराव, महिला पुरुष ने किया हंगामा

कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के बाईपास रोड पर जमीन बिजनमैन सह कंट्रेक्टर राजकुमार साव की गोली मार कर मर्डर किये जाने से लोगों में आक्रोश है। पुलिस द्वारा मृतक के चचेरे भाई मुकेश महतो को पुछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। इससे नाराज मृतक के परिजनों एवं कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन का घेराव किया। 

Dhanbad: बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन का घेराव, महिला पुरुष ने किया हंगामा

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के बाईपास रोड पर जमीन बिजनमैन सह कंट्रेक्टर राजकुमार साव की गोली मार कर मर्डर किये जाने से लोगों में आक्रोश है। पुलिस द्वारा मृतक के चचेरे भाई मुकेश महतो को पुछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। इससे नाराज मृतक के परिजनों एवं कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन का घेराव किया। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: देवघर एम्स हॉस्पिटल के निर्माणाधीन बिल्डिंग मंत लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

बड़ी संख्या में पहुंचे महिला एवं पुरुषों ने पुलिस स्टेशन के गेट सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धनबाद-बरवाअड्डा मेन रोड पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया।इस दौरान पुलिस के खिलाफ लोगों जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह ने सीनीयर अफसरों को फोन अतिरिक्त पुलिस बल भेजने का आग्रह किया। पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल बरवाअड्डा थाना पहुंच गया। ग्रामीण पुलिस कस्टडी में लिये गये मुकेश महतो को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस स्टेशन घेराव करने पहुंची महिलाओं का नेतृत्व कर रही मुकेश की वाइफ वंदना कुमारी कर रही थी। वंदना ने कहा कि मेरे हसबैंड निर्दोष हैं। पुलिस बेवजह उन्हें परेशान कर रही है। राजकुमार की मर्डर से मुकेश का कोई लेना, देना नहीं है। पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कर रहे लोग पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस अफसर मुकेश महतो को बाहर निकालकर थाना गेट के समीप लाकर परिजनों से बात करायी। मुकेश महतो ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ मारपीट नहीं की है। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गये।

पुलिस ने मासस लीडर गणेश चौरसिया को धक्का देकर बाहर निकाला

मौके पर हंगामा कर रहे मासस नेता गणेश चौरसिया को पुलिस ने धक्का देकर पुलिस स्टेशन के गेट से बाहर कर दिया। पुलिस ने गणेश चौरसिया को चेतावनी देते हुए मर्डर केस को राजनीतिक रंग न दें और बेवजह लोगों को ने उकसायें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद गणेश चौरसिया वहां से चले गये। 
मेमको मोड़ में बॉडी रख दुबारा पुलिस स्टेशन घेराव करनेपहुंच गये लोग
मेमको मोड़ में रामज कुमार की बॉडी रखकर मुकेश महतो को छोड़ने की मांग करते हुए एकबार फिर ग्रामीण पुलिस स्टेशन घेराव करने पहुंच गये। ग्रामीणों ने  डीएसपी अमर कुमार पांडेय व थानेदार विक्रम कुमार सिंह से पुलिस कस्टडी में  लिये गये मुकेश महतो को छोड़ने को कहा। ग्रामीणों का कहना कहना था कि जबतक मुकेश महतो को नहीं छोड़ा जायेगा, तबतक राजकुमार का दाह संस्कार नहीं किया जायेगा। पुलिस स्टेशन में ही बॉडी को रखकर बैठे रहेंगे। मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष रजक व मृतक राजकुमार साव के बडे भाई ओम प्रकाश साव ने पुलिस से मुकेश महतो को निर्दोष बताते हुए छोड़ने का आग्रह किया।

डीएसपी की सख्ती के बाद हटे ग्रामीण
पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद ग्रामीण मुकेश को छोड़ने की जिद  कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था किमुकेश व राजकुमार भाई हैं। उसका दाह, संस्कार में रहना जरूरी है। यह सुन डीएसपी अमर कुमार पांडेय गुस्सा गये। डीएसपी ने कहा कि राजकुमार की शादी की पार्टी में मुकेश महतो शामिल नहीं हुआ। उस समय आपलोग कहां थे। अगर मुकेश महतो निर्दोष है, तो पूछताछ के बाद छोड दिया जायेगा। पुलिस को संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने का पूरा अधिकार है। किसी दबाव में पुलिस नहीं झुकेगी. पुलिस के काम में बाधा डालने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन कैंपस में जमे लोगों हटाने का आदेश दिया। पुलिस बल ने लोगों को बाहर कर दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये।

परिजनों ने नरेंद्र कुमार व टिंकू चौरसिया पर लगाया आरोप
मृतक राजकुमार के बड़े भाई ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश के कंपलेन पर अननोन के खिलाफ मर्डर मामला दर्ज किया गया है। ओम प्रकाश साव ने कहा कि मेरे भाई की मर्डर के लिए नरेंद्र कुमार दोषी है। नरेंद्र व  टिंकू चौरसिया को घटना में शामिल क्रिमिनलों का नाम व पता मालूम है। मर्डर मामले से मुकेश महतो का कोई, लेना, देना नहीं है। राजकुमार, नागेंद्र यादव टिंकू चौरसिया व राहुल कुमार मिलकर जमीन का कारोबार करते थे।

राजकुमार मर्डर केस में पांच कस्टडी में

राज कुमार साव मर्डर केस पुलिस ने मुकेश महतो (कुर्मीडीह), राहुल कुमार (धैया), टिंकू चौरसिया (झाड़ूडीह), संजय कुमार रविदास (धनुवाडीह), शनिचर मोहली (बड़ापिछरी) को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। टिंकू चौरसिया जमीन के कारोबार से तीन-चार साल से जुड़ा हुआ है। मृतक राजकुमार साव उसके भाई मुकेश महतो व उसके दोस्त राहुल सभी आपस में अच्छे दोस्त हैं। राजकुमार साव व मुकेश महतो से टिंकू चौरसिया के आठ-नौ साल पुराने संबंध हैं।  टिंकू चौरसिया व राजकुमार साव के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई थी। वर्तमान में टिंकू चौरसिया बच्चों की पढ़ाई को लेकर धनबाद के झारुडीह स्थित कार्मल स्कूल के पास एक माह से किराये के मकान में रह रहा है।
बीसीसीएल में सीनिरयर ओवरमैन है फायरिंग मे जख्मी नरेंद्र
फायरिंग में जख्मी नरेंद्र मनोरम नगर स्थित सर्वमंगला अपार्टमेंट के फ्लैट में फैमिली के साथ रहता है।  बीसीसीएलकर्मी नरेंद्र कुमार कुसुंडा एरिया के एनजीकेसी कोलियरी के गोधर रोल में सीनियर ओवरमैन है। वह भी पांच छह साल से जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है।