धनबाद: जख्मी से FIR करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगने वाला ASI को SSP ने किया सस्पेंड

मारपीट में जख्मी जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बागडिगी बस्ती बगान धौड़ा के रहने वाले रंजय कुमार से FIR करने के एवज में 20 हजार घूस मांगने वाला ASI सुमन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। SSP संजीव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

धनबाद: जख्मी से FIR करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगने वाला ASI को SSP ने किया सस्पेंड

धनबाद। मारपीट में जख्मी जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बागडिगी बस्ती बगान धौड़ा के रहने वाले रंजय कुमार से FIR करने के एवज में 20 हजार घूस मांगने वाला ASI सुमन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। SSP संजीव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

हजारीबाग : गिद्दी में दामोदर नदी बालू घाट पर बमबाजी और फायरिंग, पोकलेन मशीन में लगायी आग
 पीड़ित रंजय कुमार ने ASI सुमन कुमार सिंह की ओर से मारपीट की घटना में FIR दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपये मांगे जाने की कंपलेन एसएसपी संजीव कुमार से की थी। एसएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है।मामले में बागडिगी बस्ती बगान धौड़ा के रहने वाले रंजय कुमार ने एसएसपी को ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया था। 
पड़ोसियों ने तोड़ दिया था हाथ, कंपलेन करने गया तो ASI ने मांगे घूस
में पीड़ित रंजय कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले युवक चिंटू यादव व पिंटू यादव ने मारपीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया था। उसके बड़े भाई संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी गई। जब वह जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन पहुंचकर FIR दर्ज करने व  कार्रवाई की मांग की तो ASI सुमन कुमार सिंह ने केस करने के लिए उससे 20 हजार रुपये की मांग की। युवक का कहना था कि इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। वहीं पीड़ित के कंपलेन व एसएसपी के दिशा-निर्देश पर जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन कांड संख्या 94/22 के तहत पिंटू व चिंटू यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।