Dhanbad: धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने IIT-ISM के नये स्टूडेंट्स को किया प्रेरित, सफलता के मंत्र बताये
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने IIT ISM के न/s छात्रों से मुलाकात कर उन्हें कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

धनबाद। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने नवप्रवेशित छात्रों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम इंस्टीच्युट में पढ़ाई की शुरुआत करने वाले स्टूडेंट्स का स्वागत करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें:IPS Promotion: देशभर के 35 IPS अफसर DG रैंक में इम्पैनल, झारखंड से दो अफसरों को मिली जगह
एसएसपी प्रभात कुमार ने संबोधन में अपने जीवन के अनुभव साझा किये। छात्रों से कहा कि वे मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। उन्होंने बताया कि कैसे बिहार के एक छोटे से गांव के स्कूल से पढ़ाई शुरू कर वे आईआईटी खड़गपुर पहुंचे। कई नौकरियों में काम करते हुए आखिरकार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए।
पुलिस कप्तान ने अपनी संघर्ष, अपनी प्रतिबद्धता, लक्ष्य-उन्मुख रहने की अपनी प्रेरक यात्रा के बारे में जानकारी छात्रों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि सफलता एक बार की बात नहीं होती, यह एक निरंतर प्रक्रिया है। आईआईटी में पढ़ाई सिर्फ डिग्री पाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि आपको समाज के लिए एक अच्छा इंसान बनना है। स्टूडेंट के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हुए महोदय ने छात्रों को सफलता के कई टिप्स दिये। छात्रों को समाज में सार्थक योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। एसएसपी ने छात्रों से कहा कि उत्कृष्टता एक गंतव्य नहीं है, बल्कि निरंतर खोज है। आपकी यात्रा केवल शिक्षाविदों के बारे में नहीं है, बल्कि चरित्र, अखंडता और सेवा करने की भावना के निर्माण के बारे में भी है।
कार्यक्रम के अंत में एक सवाल-जवाब का सेशन भी हुआ। जिसमें छात्रों ने एसएसपी से सिविल सर्विस, लीडरशिप और समाज में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल पूछे। प्रभात कुमार झारखंड कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अफसर है। उन्होंने पहले रामगढ़, जमशेदपुर व पाकुड़ में अपनी सेवा दी है। धनबाद में वे कानून-व्यवस्था बनाये रखने, अवैध खनन और कोयला माफिया पर कार्रवाई करने के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रो. एम के सिंह (डीन, एकेडमिक), प्रो. एस के गुप्ता (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) और संस्थान के रजिस्ट्रार प्रभोध पांडेय भी मौजूद थे। सभी ने एसएसपी प्रभात कुमार का आभार व्यक्त किया।