Bihar: बिहार में 131 करोड़ का बालू घोटाला, ED ने किया खुलासा, स्टेट गवर्नमेंट को भेजा पत्र

ED ने बिहार के बांका जिले में 131 करोड़ रुपये के बालू घोटाले का किया खुलासा। आर्थिक अनियमितताओं पर जांच एजेंसी ने स्टेट गवर्नमेंट को नोटिस भेजा। जानिए पूरा मामला।

Bihar: बिहार में 131 करोड़ का बालू घोटाला, ED ने किया खुलासा, स्टेट गवर्नमेंट को भेजा पत्र
ताओं और उनके करीबियों की संलिप्तता।

पटना। बिहार के बांका जिले में बालू के इलिगल माइनिंग और भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 131 करोड़ रुपये के बालू घोटाले की जानकारी सार्वजनिक करते हुए राज्य सरकार को पत्र भेजा है। इस घोटाले में ED ने अब दोबारा FIR दर्ज करने की सिफारिश की है।  
यह भी पढ़ें:Jharkhand : रांची में छात्रा का किडनैपिंग, 10 जिलों में 90 स्थान पर चेकिंग, पुलिस दबिश से दो घंटे में हुई सुरक्षित रिहाई
 ईडी ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि बालू घोटाला में कुछ नेताओं और उनके करीबियों की संलिप्तता हो सकती है। ईडी ने यह चिट्ठी बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग को भेजा था। यह मामला 2023 में उस समय सुर्खियों में आया था, जब एक पुराने केस को लोक अदालत में जुर्माना लगाकर खत्म कर दिया गया था।
साल 2017-2018 के दौरान बांका पुलिस ने महादेव एनक्लेव नाम की कंपनी पर 7 FIR दर्ज की थीं। आरोप था कि कंपनी ने तय सीमा से बाहर जाकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया। खनन विभाग के अनुसार, कंपनी को 2015 से 2021 तक 28 नदी घाटों से बालू खनन की अनुमति थी, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल कर कंपनी के डायरेक्टर मनोज कुमार पचिसिया को आरोपी बनाया था। बाद में मामला कोर्ट में लंबा खिंचने पर लोक अदालत में पहुंचा और फरवरी 2023 में जुर्माना लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया गया। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया। 
11.99 करोड़ क्यूबिक मीटर बालू निकाला गया
IIT पटना से कराई गई जियोस्पेशियल रिपोर्ट में पाया गया कि 2016 से 2021 तक करीब 11.99 करोड़ क्यूबिक मीटर बालू अवैध रूप से निकाला गया, जिससे 131.43 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लोक अदालत में केस कंपाउंड होने से ईडी की कानूनी कार्रवाई अटक गयी। इसलिए ED ने अब दोबारा FIR दर्ज करने की सिफारिश की है।  पैसे के लेन-देन की जांच में नेताओं के शामिल होने की आशंका जतायी है।