धनबाद: एसडीएम ने पूर्वी टुंडी के बालू स्टॉक यार्ड की जांच की, पकड़ी गड़बड़ी, स्टॉक उठाव पर रोक, संचालक पर कसेगा शिकंजा

एसडीएम सुरेंद्र कुमार व असिस्टेंट माइनिंग अफसर निशांत अभिषेक ने बुधवार को पूर्वी टुंडी में बालू स्टॉक यार्डों की जांच की। जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ीं। एसडीएम ने तत्काल पूर्वी टुंडी ओसी को स्टॉक से बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टॉकिस्टों को बालू उठाव का चालान नहीं काटने और स्टॉक से संबंधित सभी आवश्यक रिकार्ड ऑफिस में जमा करने को कहा गया। 

धनबाद: एसडीएम ने पूर्वी टुंडी के बालू स्टॉक यार्ड की जांच की, पकड़ी गड़बड़ी, स्टॉक उठाव पर रोक, संचालक पर कसेगा शिकंजा
  • माइनिंग डिपार्टमें की मिलीभगत से कोयलांचल में इलिगल बालू कारोबार
  • इलिगल कारोबारियों माइनिंग के पिंटू का हाथ

धनबाद। एसडीएम सुरेंद्र कुमार व असिस्टेंट माइनिंग अफसर निशांत अभिषेक ने बुधवार को पूर्वी टुंडी में बालू स्टॉक यार्डों की जांच की। जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ीं। एसडीएम ने तत्काल पूर्वी टुंडी ओसी को स्टॉक से बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टॉकिस्टों को बालू उठाव का चालान नहीं काटने और स्टॉक से संबंधित सभी आवश्यक रिकार्ड ऑफिस में जमा करने को कहा गया। 

एसडीएम बुधवार दोपहर औचक संतोष महतो के बजरा व पालोबेड़ा बालू स्टॉक यार्ड की जांच को पहुंचे। उन्होंने स्टॉकिस्ट से जांच के लिए स्टॉक व सेल रजिस्टर मांगी। स्टॉकिस्ट एसडीएम को मौके पर रजिस्टर नहीं दिखा सके। दोनों जगहों पर तोपचांची एरिया से बालू खरीदकर कर स्टॉक करने की बात बताई गई। इसपर एसडीएम ने कहा कि पूर्वी टुंडी में तोपचांची एरिया से बालू स्टॉक करने की बात आंख में धूल झोंकने जैसी है। 

एसडीएम ने बजरा नदी घाट का मुआयना करने से प्रतीत होता है कि यहीं का बालू अवैध रूप से स्टॉक किया जा रहा है। नदी घाट के किनारे कई स्थान पर बालू का स्टॉक देखा गया है जो पूरी तरह अवैध ही प्रतीत होता है। कागजातों की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि बाजरा नदी घाट से लाखों का बालू इलिंगल रुप से माइनिंग किया जा रहा है। टुंडी, महुदा, तोपचांची समेत अन्य एरिया से करोड़ों रुपये की बालू की इलिगल माइनिंग कर गवर्नमेंट को प्रतिमाह लाखों की रेवन्यू का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आरोप है कि डिपार्टमेंट की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है। डिपार्टमेंट से जुड़े लोग अप्रत्यक्ष रुप से इसमें  पार्टनर बने हुए हैं। डिपार्टमेंट का पिंटू इलिगल बालू माइनिंग का मास्टरमाइंड है। टुंडी इलाके में पिंटू को इलिगल कारोबारियों के साथ भ्रमणशील देका जाता है। मामले की कंपलेन अब गवर्नमेंट तक पहुंचायी जायेगी।