धनबाद: Flipkart Delivery Boy से लूटपाट का खुलासा, तीन अरेस्ट

गोविंदपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से बाइक समेत हजारों की संपत्ति लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में गोविदपुर मुर्गाबनी के परवेज आलम (24), अब्दूल रशीद अंसारी (19) तथा मो.असरफअंसारी शामिल है। 

धनबाद: Flipkart Delivery Boy से लूटपाट का खुलासा, तीन अरेस्ट

धनबाद। गोविंदपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से बाइक समेत हजारों की संपत्ति लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में गोविदपुर मुर्गाबनी के परवेज आलम (24), अब्दूल रशीद अंसारी (19) तथा मो.असरफअंसारी शामिल है। 

क्रिमिनलों के पास से डिलीवरी बॉय से लूटी गई बाइक समेत हजारों की संपत्ति बरामद की गयी है। क्रिमिनलों ने 12 मई को गोविंदपुर फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से आर्म्स के बल पर बाइक समेत हजारों की संपत्ति लूट लिए थे। डिलीवरी बॉय की कंपलेन पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी थी। डीएसपी हेडर्क्वटर (वन) अमर कुमार पांडेय ने बताया कि एसएसपी के रेड की तो पुलिस को देखकर तीन संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने उन सभी को दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ के दौरान तीनों ने 12 मई को फ्लिपकार्ड के डिलीवरी बॉय से लूट मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। इसके बाद उन क्रिमिनलों के निशानदेही पर उनके घर से लूट के सामान व बाइक बरामद हुई है।

पुलिस ने लाल रंग की जूती, काला रंग का लेडिस चप्पल, मेरून एंव आसमानी रंग का प्रिंडेट किया हुआ लहंगा, लाला रंग की कुर्ता, काला एंव सफेद रंग का जूता, काला रंग का बुरखा, गुलाबी रंग की साड़ी, ब्लू रंग का प्रिटेंड साड़ी, लाल रंग की एक शूट के अलावा बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीम में गोविंदपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार,,एसआइ विक्रम कुमार सिंह, दीपक कुमार, नितिश आश्वनी, नंदू कुमार पाल शामिल थे।