धनबाद:हेल्प एक कोशिश की ओर से जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को दिया गया ऑक्सीमीटर,कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरण

हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था के द्वारा लगातार जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को ऑक्सीमीटर बांटने का काम जारी है। कोविड हॉस्पी़टल में भोजन वितरण कार्यक्रम आज भी निरंतर जारी है। संस्था की ओर से रविवार को 20 वें दिन भी भोजन वितरण किया गया। 

धनबाद:हेल्प एक कोशिश की ओर से जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों  को दिया गया ऑक्सीमीटर,कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरण

धनबाद। हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था के द्वारा लगातार जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को ऑक्सीमीटर बांटने का काम जारी है। कोविड हॉस्पी़टल में भोजन वितरण कार्यक्रम आज भी निरंतर जारी है। संस्था की ओर से रविवार को 20 वें दिन भी भोजन वितरण किया गया।

 

सदर अस्पताल व SNMMCH धनबाद में कोविड का इलाज करा रहे परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया। लॉकडाउन लागू होने के बाद से  हेल्प एक कोशिश के संस्थापक अभिजीत राज ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि जब तक लॉकडाउन रहे तब तक भोजन वितरण कार्यक्रम चलता रहे।लगातार हमारा प्रयास है कि जो भी सहायता संस्था कर सके लोगो के लिए करते रहेंगे। निरंतर भोजन वितरण चल रहा है ताकि लोगों को लॉकडाउन में खाने-पीने की समस्या ना हो। संस्था के सदस्य सेवा भाव से मेहनत कर रहे हैं। रोज प्रत्येक दिन सामाजिक कार्य में हिस्सा ले रहे हैं।

मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुमताज आलम, बबलु दास, राजू दास, विक्की कुमार, सनी दयाल, मोहम्मद कामरान, डी के, अय्यूब अंसारी, सौरभ साह, रवि कुमार, मुस्तकीम अंसारी, तबरेज आलम, रितिक सिन्हा मासूम ख़ान, विजय भुईया आदि उपस्थित थे।