Dhanbad: आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने BCCL जीएम को धमकाया 

आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने BCCL के  जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा को धमकी दी है। जीएम ने लोदना एरिया के गोलकडीह नौ नंबर रेलवे साइडिंग के कंट्रेक्टर कुंभनाथ सिंह पर फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है।

Dhanbad: आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने BCCL जीएम को धमकाया 

धनबाद। आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने BCCL के  जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा को धमकी दी है। जीएम ने लोदना एरिया के गोलकडीह नौ नंबर रेलवे साइडिंग के कंट्रेक्टर कुंभनाथ सिंह पर फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: साढ़े 30 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया जायेगा गया पुल RUB
बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में पोस्टेड जीएम हितेश वर्मा ने  सरायढेला पुलिस स्टेशन में कुंभनाथ सिंह के खिलाफ कंपलेन किया है।  हितेश वर्मा ने कहा है कि कुंभनाथ सिंह ने उन्हें फोन कर गाली-गलौज की और धमकाया। कंपलेन के बाद सरायढेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीएम हितेश वर्मा ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि मंगलवार की सुबह 9.31 बजे उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि रेलवे ने बीआइआरपी (उपभोक्ता आधुनिक पावर) के लिए रैक की सप्लाई की है। फोन करनेवाले ने उनसे पूर्व-मध्य रेलवे को फोन कर किसी अन्य उपभोक्ता को ट्रांसफर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका उल्लेख प्रासंगिक है कि आधुनिक पावर के साथ कोयला सप्लाई का एग्रीमेंट तीन माह के लिए है, जो कि दो दिनों में खत्म हो रहा है। इसलिए रेलवे रैक की आपूर्ति की है, ताकि एग्रीमेंट समाप्त न हो। जीएम ने कहा कि मंगलवार की शाम दुबारा कुंभनाथ ने फोन कर गालियां देनी शुरू कर दीं। अपशब्द कहते हुए हिंसक धमकियां देने लगे। फोन का स्पीकर ऑन था, इसलिए विभाग के चार अफसर व स्टाफ भी गवाह के रुप रूप में इस बातचीत को सुने।
जीएम के घर पहुंच गये पांच-छह असामाजिक तत्व
जीएम ने पूरी स्थिति से सीएमडी, जीएम सेफ्टी, डीएफ, डीटी को अवगत कराया। हितेश वर्मा ने कहा है कि इसके बाद वह ऑफिस से शाम साढ़े सात बजे कोयला भवन से अपने कोयला नगर स्थित आवास के लिए निकले। आधा दर्जन लोग उनके घर पहुंच गये। तीन लोग घर के अंदर और शेष बाहर थे। असामाजिक तत्वों ने हितेश का नाम लेकर उनके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे लोग जिसे ढूंढ़ रहे हैं, वह वे नहीं हैं। इसके बाद भी उनलोगों ने गाली-गलौज की। इस दौरान उनकी वाइफ और ड्राइवर भी वहां मौजूद थे। हितेश ने सरायढेला पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी जा चुके थे।
कुंभनाथ सिंह ने आरोप को बताया गलत
कुंभनाथ ने कहा है कि बीसीसीएल के जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा द्वारा लगाये गये आरोप गलत है। फोन कर मैंने उनसे पेनाल्टी नहीं काटने का आग्रह किया था। लोदना एरिया की गोलकडीह साइडिंग से आधुनिक पावर को कोयला आपूर्ति के लिए रैक लगाया गया था, जिसकी लोडिंग में विलंब हो गया था। मैंने पेनाल्टी नहीं काटने के साथ-साथ ससमय व सूचना देकर ही साइडिंग में रेक की आपूर्ति करने का आग्रह किया, ताकि लोडिंग टाइम में ही कोयला लोड कर रैक डिस्पैच किया जा सके।