Dhanbad : गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का किया जायेगा आयोजन 

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष की तरह पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को बनारस के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का आयोजन किया जायेगा। 

Dhanbad : गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का किया जायेगा आयोजन 
शिव महाआरती का आयोजन।
  • 22 फीट ऊंची, 18 फीट चौड़ी लगाई जाएगी शिव की  प्रतिमा 
  • श्रद्धालुओं को होगी बाबा बर्फानी के दर्शन करने की अनुभूति 

धनबाद। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष की तरह पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को बनारस के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का आयोजन किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के विरुद्ध इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी, पासपोर्ट कैंसिल

आयोजकों ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कार्यक्रम में बनारस के विख्यात डमरु एवं शंख वादक डॉ विपिन मिश्रा, आचार्य रणधीर जी एवं उनकी टीम इस विशेष अलौकिक महाआरती को संपन्न करायेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में संध्या 5:00 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव की 22 फीट ऊंची एवं 18 फीट चौड़ी विशाल प्रतिमा लगाई जायेगी। प्रतिमा का स्वरूप श्रद्धालुओं को साक्षात बाबा बर्फानी का दर्शन कराएगा। कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिए निःशुल्क इंट्री रहेगी। 

जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया कि सुविख्यात पुरोहित डॉ. बिपिन मिश्रा की एक खासियत है कि वे लगातार नॉन स्टॉप शंख बजाने में माहिर है। तीन मिनट से ज्यादा समय तक लगातार शंख बजा सकते हैं और इस अद्भुत नजारे को लोग देख पायेंगे। प्रेस कांफ्रेस में जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक पाल, देवेन तिवारी, गगन दुदानी, संजय चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।