Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के विरुद्ध इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी, पासपोर्ट कैंसिल

कोयला राजधानी धनबाद के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। एक-एक उसके गुर्गों को पुलिस दबोच सलाखों के पीछे भेज रही है। पुलिस एक बाद पुराने केस में पुलिस उसकी कुर्की कर चुकी है। पिछले दिनों धनबाद पुलिस प्रिंस खान का आर्थिक श्रोत पर बड़ी चोट की है। उसके लिए रंगदारी की रकम का इन्वेस्ट करने व बैंक अकाउंट्स में राशि ट्रांसपर करने वाले कारोबारी समेत 10  गुर्गों को जेल भेजी है। 

Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के विरुद्ध इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी, पासपोर्ट कैंसिल
गैंगस्टर प्रिंस खान (फाइल फोटो).

रांची। कोयला राजधानी धनबाद के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। एक-एक उसके गुर्गों को पुलिस दबोच सलाखों के पीछे भेज रही है। पुलिस एक बाद पुराने केस में पुलिस उसकी कुर्की कर चुकी है। पिछले दिनों धनबाद पुलिस प्रिंस खान का आर्थिक श्रोत पर बड़ी चोट की है। उसके लिए रंगदारी की रकम का इन्वेस्ट करने व बैंक अकाउंट्स में राशि ट्रांसपर करने वाले कारोबारी समेत 10  गुर्गों को जेल भेजी है। 

यह भी पढ़ें:Chatra : पुलिस और TSPC उग्रवादियों में एनकाउंटर, बच निकला 15 लाख का इनामी आक्रमण गंझू
धनबाद के पुलिस कप्तान संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अब तक प्रिंस के लगभग दो दर्जन गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भज चुकी है। पुलिस प्रिंस की मदद करने वाले कई सफेदपोशों की पहचान कर नजर रख रही है। प्रिंस खान की राशि को जमा व ट्रांसफर करने वाले लगभग छह दर्जन बैंक अकाउंट्स को पुलिस ने फ्रिंज कराया है। ये बैंक अकाटंस, झारखंड, बंगाल, बिहार व दिल्ली के अलग-अलग बैंकों में हैं। इन अकाउंट्स में लगभग एक करोड़ राशि है। पुलिस की हाल की कार्रवाई से प्रिंस खान को बड़ा झटका लगा है। प्रिंस खान व उसका बड़ा भाई गोपी खान फरार चल रहा है। 
22 सदस्यों की हो चुकी है गिरफ्तारी
धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान व अमन सिंह गैंग पर हाल के महीनों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के 22 सदस्यों को पुलिस ने अप्रैल 2023 से जून 2023 के बीच अरेस्ट किया है। प्रिंस खान के गलत तरीके से पासपोर्ट प्राप्त कर संयुक्त अरब अमीरात में रहने और वहीं से गैंग संचालन की जानकारी पुलिस को मिली है। इसके बाद पुलिस ने उसके पासपोर्ट को रद करवा दिया है। उसके विरुद्ध लुकआउट सरकुलर के साथ-साथ इंटरपोल से रोड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है। 

इलिगल आर्म्स के साथ फोटो हुई थी वायरल
वहीं, गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके 13 गुर्गों को अरेस्ट किया है।बस्ताकोला के कोल डंप में फायरिंग करने वाले दो व्यक्तियों का पांच जुलाई को अवैध आर्म्स के साथ फोटो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपित बुधन मंडल व जावेद अख्तर उर्फ रिंकू को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला में विगत 14 जून को ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर मर्डर की गई थी। इस कांड में शामिल हेमंत सिंह गुप्ता व गौतम सिंह को भी पुलिस अरेस्ट कर चुकी है।

क्रिमिनलों ने बरवाअड्डा में 13 अप्रैल को फायरिंग कर रोहित कुमार ठाकुर को जख्मी कर दिया था। पुलिस इस मामले में शामिल दुर्गा साव को समेत अन्य को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया में 19 जून को पुटकी कोलियरी गेट नंबर तीन के पास जूता बिजनसमैन सतीश कुमार शर्मा की क्रिमिनलों ने मर्डर कर दी थी। इस मामले के आरोपी संजीत कुमार पासवान को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है, खून लगे चाकू व कपड़े भी बरामद हो चुके हैं। पुटकी में ही 24 मई को हनुमान मंदिर के पास सोनू कुमार राय की मर्डर हुई थी। इसमें शामिल दो व्यक्ति भानु राणा व भीम मंडल की अरेस्ट हो चुकी है। घटना में प्रयुक्त कुलहाड़ी भी बरामद हो चुका है।
प्रिंस गैंग के 22 मेंबर्स की पहचान
सद्दाब अंसारी उर्फ सद्दाम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद अलम, नरगीश बानो, सराज अंसारी उर्फ छोटू, बाबर अहमद खान, मोहम्मद माजिद अंसारी। अमन कुमार वर्मा, संतोष कुमार गोस्वामी, वाहिद शेख, सबन खान, आसिफ आलम, मोहम्मद अदनान ईमाम उर्फ अंडा, मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ इमरान, बंटी कुमार रवानी, फैसल खान, फैजान हुसैन, आजम खान, शाहिद रजा उर्फ डाकू, बंटी खान व गोडविन खान।
गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के 13 मेंबर
वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह, आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम, सलोनी कुमारी उर्फ सानू सिंह, दिनेश कुमार गोड़, अजय रवानी, प्रवीण रवानी उर्फ लेदू, विजय सिंह, अरुण कुमार, आशुतोष आनंद उर्फ मानु सिंह, मुकेश कुमार, सुशील सिंह, कुंदन पासवान व चंदन महतो।