धनबाद: झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह की पहल पर बीसीसीएल अनुदानित 66 स्कूल के शिक्षको को मिला छह माह का बकाया अनुदान

झरिया एमएलए पूर्णिमा नरज सिंह की पहल का बड़ा असर हुआ है।  बीसीसीएल के अनुदानित 66  स्कूल के शिक्षको को छह का बकाया पेमेंट कर दिया गया है। 

धनबाद: झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह की पहल पर बीसीसीएल अनुदानित 66 स्कूल के शिक्षको को मिला छह माह का बकाया अनुदान

 धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नरज सिंह की पहल का बड़ा असर हुआ है।  बीसीसीएल के अनुदानित 66  स्कूल के शिक्षको को छह का बकाया पेमेंट कर दिया गया है। 
बीसीसीएल द्वारा अनुदानित स्कूल के शिक्षकों मानदेय लगभग 20 माह का बकाया होने से शिक्षकों का आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। शिक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान को लेकर पूर्व में कार्यक्रम के दौरान अशोक श्रीवास्तव ने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह को मामले की जानकारी दी थी। एमएलए ने पत्र लिखकर व वार्ता कर बीसीसीएल के सीएमडी व डीपी से शिक्षकों का छह माह का मानदेय शिक्षकों को भुगतान किया गया  है। बकाया भुगतान के लिए शिक्षकों ने विधायक का आभार जताया है। 
अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर 2019 से जूलाई 2021 तक अनुदानित राशि बकाया है।जिससे शिक्षकों एवं शिक्षक परिवारों के समक्ष भूखमरी की नौबत उत्पन्न होते जा रहा है। उन्होंने तत्काल अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक यानी छः माह का अनुदानित राशि भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की है।कोयला खदान शिक्षक मोर्चा बीसीसीएल यूनिट के सचिव सह नार्थ तिसरा मिडिल स्कूल लोदना के प्रिंसिपल अशोक कुमार श्रीवास्तव, ने यह जानकारी दी है। कोल इंडिया के अंतर्गत सीसीएल, इसीएल व एनसीएल के अनुमानित विद्यालयों के शिक्षकों को मान दे समय से दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को दिशा और दशा सुधारने के लिए ठोस पहल कर पॉलिसी बनाने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन व डीपी को लिखित आदेश पूर्व में जारी किया  गया था। टाल मटोल नीति के कारण आज लगभग 40 वर्षों से शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के महामंत्री बी के सिंह एवं  सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा 11 मार्च से 18 मार्च 2021 के बीच कोयला मंत्रालय के संबंधित सांसदों एवं संबंधित मंत्रियों से मिल कर कोल इंडिया के विभिन्न युनिट में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।