धनबाद: निरसा MLA का स्कॉर्पियो टकराने से बचा, हाइवा से बाल-बाल बचीं अपर्णा सेनगुप्ता , कहा- मर्डर की साजिश

बीजेपी के निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता रविवार को एक्सीडेंट होने से बाल-बाल बच गयीं। एमएलए की स्कॉर्पियो दोपहर हाइवा से टकराने से बच गया। एमएलए के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा होने से बच गया।

धनबाद: निरसा MLA का स्कॉर्पियो टकराने से बचा, हाइवा से बाल-बाल बचीं अपर्णा सेनगुप्ता , कहा- मर्डर की साजिश

धनबाद। बीजेपी के निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता रविवार को एक्सीडेंट होने से बाल-बाल बच गयीं। एमएलए की स्कॉर्पियो दोपहर हाइवा से टकराने से बच गया। एमएलए के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा होने से बच गया।

हजारीबाग: रूपेश मर्डर केस मामले की जांच में NCPCR के प्रसिडेंट पहुंचे बरही, परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ
एमएलए ने तत्काल घटना की सूचना निरसा सूचना पुलिस को दी। एमएलए ने मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर से कहा कि एमपीएल में हाइवा चलाने वाले चालक लगभग अवयस्क हैं। सभी के पास लाइसेंस भी नहीं हैं। उन्होंने डीटीओ से मांग की कि यहां कैंप लगा कर लाइसेंस की जांच की जाए।मौके पर एमएलए ने पत्रकारों से कहा कि मेरी हत्या की साजिश थी। साजिश को मेरे ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए नाकाम कर दिया। निरसा  पुलिस ने हाइवा जब्त व अवयस्क ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है।

एमएलए रविवार दोपहर मुगमा मोड़ एक सड़क का शिलान्यास के लिए जा रही थी। उनकी स्कॉर्पियो पांड्रा पेट्रोल पंप से डीजलभराकर सड़क पर निकल रही थी कि विपरीत दिशा से हाइ स्पीड से एक हाइवा अचानक वहां आ पहुंचा। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी गाड़ी को मोड़ दिया। इससे हाइवा के साथ एमएलए की स्कार्पियो टकराने से बच गया। एमएलए अपनी गाड़ी ने उतर कर हाइवा ड्राइवर फटकार लगायी। ड्राइवर रंजीत स्वर्णकार 15-16 साल का किशोर था।ड्राइवर रंजीत स्वर्णकार ने कहा कि हाइवा में डीपीआरएस सील करवा कर एमपीएल जा रहे थे। इसी दौरान एमएलए की गाड़ी आ गयी। दोनों गाड़ी एक-दूसरे से सटा भी नहीं है।