Dhanbad: BCCL के नये DP होंगे मुरलीकृष्णन रमैया

सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट में जीएमपी मुरलीकृष्णन रमैया बीसीसीएल के नये डीपी होंगे। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी किशोर कुमार ने मंगलवार को कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र जारी कर जानकारी दी। कोल इंडिया चेयरमैन के निर्देश पर मुख्य प्रबंधक सुरपुरेड्डी वी रवींद्रनाथ ने बीसीसीएल में पदस्थापन को लेकर पत्र जारी कर दिया है। 

Dhanbad: BCCL के नये DP होंगे मुरलीकृष्णन रमैया
  • कोल इंडिया की गाइडलाइन का बेहतर ढंग से पालन उनकी प्राथमिकता

धनबाद। सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट में जीएमपी मुरलीकृष्णन रमैया बीसीसीएल के नये डीपी होंगे। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी किशोर कुमार ने मंगलवार को कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र जारी कर जानकारी दी। कोल इंडिया चेयरमैन के निर्देश पर मुख्य प्रबंधक सुरपुरेड्डी वी रवींद्रनाथ ने बीसीसीएल में पदस्थापन को लेकर पत्र जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना FME की धनबाद जिला कमेटी के सदस्य बने अमितेश सहाय
रमैया ने बताया कि लंबित मामलों का निपटारा करना है। इस लिहाज से शुक्रवार को योगदान करने का प्लान है।उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया व कंपनी की जो गाइड लाइन है उसे बेहतर ढंग से लागू करना प्राथमिकता में होगी। उन्होंने बताया कि 1989 जनवरी में दुर्गापुर स्टील में एमटी पद पर योगदान दिया। इसके बाद 2019 में सेंट्रल मार्केटिंग विभाग में काम किया। उसके बाद फिर सेल में आ गया।

बचपन में पढ़ाई-लिखाई नागपुर में हुई। पिता वहां ओडनेशन फैक्ट्री में काम करते थे। इसके बाद उच्च पढ़ाई नागपुर व कोलकाता में हुई।रमैया कार्मिक के कई विभाग के बेहतर जानकार हैं। उनकी एक बहन रेलवे में कार्यरत है। अभी सीसीएल के डीपी एचएन मिश्रा बीसीसीएल डीपी के पदभार संभाल रहे है।