Dhanbad : मिनिस्टर चंपई सोरेन ने कुमारधुबी में रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन, लोगों को जाम से मिली मुक्ति 

रखंड के परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण मिनिस्टर चंपई सोरेन ने शनिवार को कुमारधुबी में रेलवे ओवरब्रिज (पुल) का उद्घाटन किया। 826 मीटर लंबी ओवरब्रिज 45 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। मौके पर एमपी पीएन सिंह, डीआरएम परमानंद शर्मा, एमएलए अर्पणा सेनगुप्ता भी उपस्थित थे।

Dhanbad : मिनिस्टर चंपई सोरेन ने कुमारधुबी में रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन, लोगों को जाम से मिली मुक्ति 

धनबाद। झारखंड के परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण मिनिस्टर चंपई सोरेन ने शनिवार को कुमारधुबी में रेलवे ओवरब्रिज (पुल) का उद्घाटन किया। 826 मीटर लंबी ओवरब्रिज 45 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। मौके पर एमपी पीएन सिंह, डीआरएम परमानंद शर्मा, एमएलए अर्पणा सेनगुप्ता भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: साहिबगंज में विसर्जन जुलूस पर पथराव, उपद्रवियों ने बाइक फूंकी, SDPO समेत कई पुलिसकर्मी व श्रद्धालु घायल

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मिनिस्टर, एमपी व एमएलए ने एक दिन पहले ही ओवरब्रिज का अघोषित उद्घाटन करवा देनेवाले एक्स एमएलए अरूप चटर्जी को बिना नाम लिए जमकर कोसा। मिनिस्टर ने कहा कि जिस व्यक्ति ने इतने दिनों तक जनता का प्रतिनिधित्व किया है उसे प्रोटोकॉल के बारे में मालूम होना चाहिए। स्टेट में एक सिस्टम व व्यवस्था है। उसी के अंदर रहकर कोई काम करना चाहिए।
पहलवानगिरि करने से कुछ नहीं होगा: चंपई
चंपई सोरेन ने कहा कि आप क्या कर रहे हैं? यह जनता समझती है। किसी के भी प्रतिनिधित्व के समय क्षेत्र में अच्छा काम होता है तो उसमें सहयोग की भावना होनी चाहिए, ताकि आगे जनता आपको पूछे। दुर्भावना से ग्रसित होकर ऐसा काम नहीं करना चाहिए कि जनता आपसे ही सवाल करने लगे। विजन व अनुशासन से ही क्षेत्र का विकास हो सकता है। पहलवानगिरि करने से कुछ नहीं होगा। कभी भी संकीर्ण विचार नहीं रखना चाहिए। समय बदलते रहता है। गलत का साथ देंगे तो कुछ भी हासिल नहीं होगा।
गाड़ी योजना शुरू, शहर व गांव को एक साथ जोड़ने का काम
उन्होंने कहा कि पहली बार हमारे युवा सीएम ने झारखंड में यातायात सुविधा के लिए गाड़ी योजना शुरू कर शहर व गांव को एक साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस योजना के तहत पांच से छह सौ रूट तय कर लिये गये हैं। अब सुदूर पहाड़ी के तलहट्टी में बसे गांवों से लोगों को शहर आने व जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब गांव व शहर में भेदभाव नहीं होगा।मिनिस्टर ने कहा कि यहां के कोयले से दिल्ली समेत दूसरे राज्य रोशन हो रहे हैं। झारखंड खनिजों का राज्य है। गाड़ी योजना से हम कहीं भी आसानी से पहुंच जायेंगे। हेमंत सोरेन ने इस राज्य का विकास कर आदर्श राज्य बनाने का काम करेंगे। यह उन्होंने सोच लिया है।

नये ब्रिज से आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी
चंपई सोरेन ने कहा कि सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के संयुक्त प्रयास से निर्मित ब्रिज आज जनता को समर्पित है। यह ब्रिज इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार की बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को आदर्श राज्य बनाने और राज्य की जनता को हर सुख सुविधा देने का संकल्प लिया है। इसलिए राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए और यहां के भूमि पुत्रों को न्याय प्रदान के लिए वे लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने यहां आये दिन लगने वाले जाम को देखा है। नये ब्रिज से आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। झारखंड की जनता को सुचारू यातायात प्रदान करने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क बनवा रही है।
उन्होंने कहा यह आरओबी पुराने जी.टी. रोड (ग्रांड ट्रंक रोड), जिसे अब झारखंड सरकार द्वारा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (एमडीआर) के रूप में वर्गीकृत किया गया है, पर बनाया गया है। इसके निर्माण होने और चालू हो जाने से वाहनों एवं सड़क उपयोक्ताओं को जामरहित सुचारू आवागमन की सुविधा मिलेगी। अब इस रुट पर भारी वाहनों को चलाया जा सकता है। सफर के समय में भी कमी आयेगी। इससे झारखंड के और खास तौर से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।लोकतंत्र का किया गया अपमान : पीएन सिंह
एमपी पीएन सिंह ने कहा कि जिस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद व विधायक आ रहे हैं उसे एक दिन पहले ही उद्घाटन करवा देनेवाले ने लोकतंत्र का अपमान किया है। कोयला व बालू चोरी से फुर्सत मिले तब न संविधान का ज्ञान होगा। शुक्रवार की घटना शर्मनाक है। ईसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना से चार सौ रुपये रंगदारी वसूलने वाले पर मंत्री कार्रवाई करें।
वंदेभारत ट्रेन के लिए खाली कराई जा रही जमीन
उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा वंदेभारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसके लिए रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को खाली कराया जा रहा है। जमीन खाली कराना रेलवे की मजबूरी है, ताकि हाई स्पीड से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन से आसपास के लोग दुर्घटनाग्रसित न हों। मगर रेलवे की जमीन से बेघर होने वाले लोगों को बसाने की भी जरूरत है। उन्होंने मिनिस्टर चंपई सोरेन से रेलवे की जमीन से बेघर होने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से जमीन मुहैया कराकर बसाने का आग्रह किया।
अब निरसा का विकास हो रहा है: अर्पणा
एमएलए अर्पणा सेनगुप्ता ने कहा कि यह निरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का पल है। पुल के उद्घाटन पूर्व कई तरह की राजनीति नौटंकी देखने को मिली। आज के उद्घाटन से सारा माजरा निरसा की जनता के सामने आ जायेगा। निरसा की जनता को पिछले कुछ दिनों में लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया है। अब गुमराह मत करिए। अब निरसा का विकास हो रहा है।

रेल मिनिस्टरी व स्टेट गवर्नमेंट द्वारा 50:50 लागत की हिस्सेदारी के आधार पर बना आरओबी
आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि कुमारधुबी में नवनिर्मित ओवरब्रिज केंद्र व राज्य सरकार के साझा सहयोग से तैयार हुआ है। इसकी लंबाई 826 मीटर है। 45 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। डीआरएम ने कहा कि कि इस आरओबी के निर्माण के साथ ही लोकल लोगों की लंबे समय से चली आ रही आरओबी की मांग पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि आरओबी रेल मिनिस्टरी व स्टेट गवर्नमेंट द्वारा 50:50 लागत की हिस्सेदारी के आधार पर बनाया गया है। उन्होंने कहा रेलवे के दृष्टिकोण से इस रोड ओवर ब्रिज के चालू हो जाने से आरयूबी संख्या 20 के ऊपर से गुजरनेवाले रेलवे ट्रैक की संरक्षा सुनिश्चित होगी, क्योंकि वर्तमान में आये दिन मौजूदा संकरे मार्ग से बड़े-बड़े सड़क वाहनों की आवाजाही के कारण वाहनों द्वारा टकराने या घर्षण होने के कारण इस आर्च ढांचे को नुकसान हो रहा है। कभी-कभी जरुरत से ज्यादा आकार के वाहन भी इस पुल से होकर गुजरते हैं, जिससे इमारती आर्च के ढांचे को नुकसान पहुंचता है। इससे यात्री और मालगाड़ियों की सुरक्षा में काफी वृद्धि होगी।

कुमारधुबी  में नवनिर्मित  ROB  का लोकार्पण  शनिवार को होना था लेकिन शुक्रवार को ही एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने रिक्शा चालकों के हाथे  करा दिया। मौके पर  नारियल भी फोड़  गये। लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।