धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा ने लगाया कैंप, 60 बच्चों को दिया गया वैक्सीन 

मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा बालिका विद्या मंदिर (पुराना भवन) में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप (स्वास्थ्य विभाग द्वारा) 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए लगाया गया, जिसमें कुल 60 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा ने लगाया कैंप, 60 बच्चों को दिया गया वैक्सीन 

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा बालिका विद्या मंदिर (पुराना भवन) में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप (स्वास्थ्य विभाग द्वारा) 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए लगाया गया, जिसमें कुल 60 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

बीसीसीएल के स्वत्रंत निदेशक राजकुमार राय व शशि सिंह का दौरा,केशरगढ़-बेलियाटांड़ के ग्रामीणों के साथ की बैठक
कैंप सुबह 10:00 बजे से चला, वैक्सीन से पहले सभी लोगों की कोरोना टेस्ट की गयी। इसके बाद वैक्सीन दी गयी। शाखा द्वारा each one call eleven कार्यक्रम के अंतर्गत और भी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील किया गया। कैम्प के संचालन में झरिया समृद्धि शाखा की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव विनीता लिल्हा, कार्यक्रम संयोजक नेहा जालान, नीतू अग्रवाल के साथ ही शाखा  सदस्या पायल मित्तल, शिल्पा झुनझुनवाला , रीता अग्रवाल आदि मौजूद थी साथ ही बालिका विद्या मंदिर कमेटी का भी भरपूर सहयोग मिला। उक्त जानकारी संस्था की जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका हिम्मतसिंहका ने दी।