बीसीसीएल के स्वत्रंत निदेशक राजकुमार राय व शशि सिंह का दौरा,केशरगढ़-बेलियाटांड़ के ग्रामीणों के साथ की बैठक

बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक राज कुमार राय व शशि सिंह ने बीसीसीएल के बाघमारा कोलियरी क्षेत्र का दौरा किया। कई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। स्वतंत्र निर्देशक राजकुमार राय ने रोड पर पानी छिड़काव के लिए  नये वाहन का उद्घाटन किया। श्री राय ने कतरास क्लब में फुहारे बिखेरने वाली गाड़ी को  फीता काटकर और झंडा दिखाकर रवाना किया।

बीसीसीएल के स्वत्रंत निदेशक राजकुमार राय व शशि सिंह का दौरा,केशरगढ़-बेलियाटांड़ के ग्रामीणों के साथ की बैठक
  • पानी छिड़काव के लिए नये वाहन का उद्घाटन

धनबाद। बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक राज कुमार राय व शशि सिंह ने बीसीसीएल के बाघमारा कोलियरी क्षेत्र का दौरा किया। कई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। स्वतंत्र निर्देशक राजकुमार राय ने रोड पर पानी छिड़काव के लिए  नये वाहन का उद्घाटन किया। श्री राय ने कतरास क्लब में फुहारे बिखेरने वाली गाड़ी को  फीता काटकर और झंडा दिखाकर रवाना किया।

डॉ. अनिल कुमार महतो बने जैक के अध्यक्ष व बिनोद सिंह उपाध्यक्ष, सीएम ने दी स्वीकृति

मौके पर जीएम एके सिंह, बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। रणविजय ने स्वत्रंत निदेशक को विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्हें निदेशक के साथ वार्ता भी की। बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक राजकुमार राय ने वेस्ट मोदीडीह परियोजना व बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। मौके पर कतरास जीएम एके सिंह, परियोजना पदाधिकारी एस बनर्जी, बिजखामसं के महामंत्री रणविजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।  

स्वत्रंत निदेशक शशि सिंह ने केशरगढ़-बेलियाटांड़ के ग्रामीणों के साथ की बैठक 
बीसीसीएल की स्वतंत्र निदेशक शशि सिंह ने ब्लॉक दो क्षेत्र के एकीकृत बीओसीपी का विस्तारीकरण को लेकर केशरगढ़-बेलियाटांड़ बस्ती को खाली कराने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की। केशरगढ़- बेलियाटांड़ के ग्रामीणों ने निदेशक को समस्याओं व लंबित मांगों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी से मात्र सौ गज दूरी पर डेंजर जोन में बस्ती है। रैयत जिस हिसाब से जमीन और घर के बदले नियोजन की मांग कर रहे हैं, उस हिसाब से प्रबंधन नियोजन देने पर असमर्थता जता रहा है। यही कारण है कि मामला 35 वर्षों से लटका है।108 घर और 112 एकड़ जमीन के बदले 212 नियोजन के लिए पैकेज डील हुई थी, लेकिन एक भी रैयत को नियोजन नहीं मिला. निदेशक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बुधवार को बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग में नियोजन व पुर्नवास मामले को रखा जायेगा। मामले का निराकरण के लिए रैयतों के मूल कागजात का अध्ययन किया जा रहा है। जल्द मामला सुलझा लिया जायेगा।

बैठक में ब्लॉक दो जीएम चितरंजन कुमार, जीएम भू-संपदा (मुख्यालय) एमएल अग्रवाल, एजीएम एसबी कुमार, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग मैनेजर टीएस चौहान, भू-संपदा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, कार्मिक प्रबंधक विवेक पाठक, कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) अमन कुमार, पर्यावरण प्रबंधक उतम कुमार झा, ग्रामीणों में शशि महथा, दिवाकर महथा, पंकज महथा, प्राण रजक, शिवशंकर महथा, शंभु महथा समेत अन्य उपस्थित थे।