धनबाद: जलेश्वर सपना देखना छोड़ दें, एमएलए बनने के लिए दुबारा जन्म लेना पड़ेगा : ढुल्लू महतो (देखें VIDEO)

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि जलेश्वर महतो के नेतृत्व में आतंक फैला कर गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है। अब जलेश्वर महतो बाघमारा से एमएलए का सपना छोड़ दें। एमएलए बनने के लिए उन्हें दुबारा जन्म लेना होगा।

धनबाद: जलेश्वर सपना देखना छोड़ दें, एमएलए बनने के लिए दुबारा जन्म लेना पड़ेगा : ढुल्लू महतो (देखें VIDEO)
  • जलेश्वर महतो के नेतृत्व में आतंक फैला कर छीना जा रहा है गरीबों का रोजगार
  • तिकड़ी की जोड़ी चलवा रही बम-गोली
  • एक्स एमएलए मानसिक स्थिति खराब, उन्हें इलाज की जरूरत
  • हेमंत सरकार में कोयलांचल की लॉ एंड ऑर्डर धवस्त

धनबाद।बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि जलेश्वर महतो के नेतृत्व में आतंक फैला कर गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है। अब जलेश्वर महतो बाघमारा से एमएलए का सपना छोड़ दें। एमएलए बनने के लिए उन्हें दुबारा जन्म लेना होगा। इस उम्र में एमएलए बनना संभव नहीं है। ढुल्लू शुक्रवार को कतरास बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 


ढुल्लू ने कहा कि जलेश्वर महतो की उम्र अधिक हो गयी है। अब उनकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गयी है, उनको बेहतर इलाज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाघमारा शांत है, उसे अशांत ना करें।  अब जलेश्वर जिस भाषा में समझेंगे, यहीं की जनता उसी भाषा में समझायेगी। ढुल्लू ने कहा कि लगातार हो रहे गोली-बम के धमाकों से पूरा बाघमारा अशांत हो गया है। रानीबाजार, निचितपुर, जोगता साइडिंग, फुलारीटांड़, सोनारडीह, नारायण धौड़ा, लोयाबाद,मधुबन आदि जगहों पर बम-गोली चलाकर दहशत फैलायी गयी।  यह सब जलेश्वर महतो के नेतृत्व में हुआ है। पहले कोलियरियों में मामूली विवाद होता था, तब यही तीन तिकड़ी जलेश्वर महतो, ओपी लाल व विजय झा की जोड़ी बयान जारी कर बाघमारा में आतंक राज का हवाला देते थे। अब उनके मुंह में ताला लग गया है। रानीबाजार में अभय सिंह, राजेश गुप्ता, लोयाबाद में दिनेश रवानी के घर गोलियां चलायी गयीं। ओपी लाल व विजय झा चुप रहे।
ढुल्लू ने कहा कि जलेश्वर महतो एमएलए बने, मिनिस्टर बने लेकिन क्षेत्र के लोगो को रोजगार नहीं दिला पाये। चुनाव हारकर थक गये तो अब कोलियरी में आतंक मचा कर गांव के गरीब, बेरोजगार, दलित का रोजगार छीन रहे हैं। अब वह अपना पुराना पेशा अपनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जोगता साइडिंग में जलेश्वर महतो के ही लोगों ने बम-गोली चलायी है। बावजूद वे लोग बेशर्मी से मेरा नाम लेकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

एमएलए ने कहा कि उन्होंने डीजीपी,एसएसपी से बात किया है। पुलिस अफसरों से कहा कि क्या सरकार का निर्देश है कि जलेश्वर महतो को बाघमारा में गुंडागर्दी की छूट दी गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाघमारा में तिकड़ी की जोड़ी गोली-बम चला रहे हैं, जिसका लीडरशीप जलेश्वर महतो कर रहे है। सरकार व प्रशासन ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो यहां की जनता कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में कोयलांचल में लॉ एंड ऑर्डर धवस्त हो गयी है। 
धनबाद में क्रिमिनलों का बोलबाला
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद से स्टेट में क्रिमिनलों का बोलबाला हो गया है। कोयला राजधानी धनबाद में अराजक स्थिति हो गयी है।लगातार डकैती, मर्डर, लूटपाट, गोली-बमबाजी, चोरी हो रही है।  पुलिस अफसरों के घर में भी चोरी-डकैती हो रही है।बाघमारा में जिस तरह गोली-बम चल रही है उससे साफ जाहिर होता है कि यहां के दबे-कुचलों की आवाज दबाना सरकार चाहती है।