धनबाद: पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 'श्रीनिवास ब्लड सेंटर' का उद्घाटन

पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसायटी द्वारा संचालित 'श्रीनिवास ब्लड सेंटर' का उद्घाटन किया गया। चीफ गेस्ट झारखंड सरकार एफडीए विभाग के रिजीनल निदेशक सुमंत कुमार तिवारी एवं धनबाद के सिविल सर्जन डॉ अलोक विश्वकर्मा ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया।

धनबाद: पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 'श्रीनिवास ब्लड सेंटर' का उद्घाटन
  • जरूरतमंद पेसेंट को ससमय ब्लड उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा: सुमंत कुमार तिवारी

धनबाद। पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसायटी द्वारा संचालित 'श्रीनिवास ब्लड सेंटर' का उद्घाटन किया गया। चीफ गेस्ट झारखंड सरकार एफडीए विभाग के रिजीनल निदेशक सुमंत कुमार तिवारी एवं धनबाद के सिविल सर्जन डॉ अलोक विश्वकर्मा ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: रणविजय सिंह ने करकेन्द में गणेश पूजा पंडाल का किया उद्घाटन
सभी गेस्ट ने ब्लड सेंटर परिसर का जायजा लिया। हर ब्लड बैंक की तरह अत्याधुनिक उपकरणों से लैश देखा गया। सुमंत कुमार तिवारी ने कहा कि यह ब्लड सेंटर जरूरतमंद पेसेंटको ससमय ब्लड उपलब्ध कराने में मददगार बनकर मिल का पत्थर साबित होगा। इस क्षेत्र के लोगों को भी इस ब्लड सेंटर के माध्यम से रक्त संबंधित कार्यों में सहुलियत मिलेगा।
मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा ने का नि:शुल्क रक्तदान शिविर

पाटलिपुत्र मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल जोड़ाफाटक रोड धनबाद में श्रीनिवास ब्लड सेंटर में मा०यु०म० के रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन झारखं मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल एवं डॉ. निर्मल ड्रोलिया ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर एवम फीता काटकर किया। 
मौके पर डॉ. निर्मल ड्रोलिया, डॉ. निखिल ड्रोलिया (ऑर्थोपीडिक सर्जन),  प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, पूर्व प्रांतीय अध्य्क्ष प्रवीण गोयल, प्रांतीय मॅट्रिमोनी  संयोजक पंकज भुवानिया मंच के वरिष्ठ सदस्य दीपक लाडिया, श्रीनिवास ब्लड सेंटर के इंचार्ज आशुतोष झा,मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के अध्यक्ष विकाश पटवारी,सचिव नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,संयोजक प्रिंस कथूरिया,शिवशंकर चौधरी, विष्णु भीमसरिया, राहुल मजरिया  शुशील मित्तल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
सर्वप्रथम डॉ. निखिल ड्रोलिया ने रक्तदान किया।शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। इसमें मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के सदस्यों, श्रीनिवास ब्लड सेंटर के कर्मियों  एवम आमजनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नंद लाल अग्रवाल ने सेंटर के इंचार्ज आशुतोष झा को बधाई देते हुए कहा कि जोड़ाफाटक रोड में ब्लड सेंटर के खुल जाने से लोगों को सुविधा होगी। अब ब्लड के लिए दूर दराज जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी।निर्मल ड्रोलिया ने बताया कि अब पाटलिपुत्र हॉस्पिटल कैंपस में ही ब्लड बैंक की सुविधा प्रदान की जा रही है।आसपास के लोगों को  इसका फायदा मिलेगा।डॉ. निखिल ड्रोलिया ने बताया कि अबतक बैंक मोड़ से सिंदरी के बीच एक ही ब्लड बैंक था। श्रीनिवास ब्लड सेंटर के खुल जाने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। ब्लड के सभी कम्पोनेंट को भी यह सेंटर पूरा करेगा जिसके लिए अब लोगों को दूर दराज जाने कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सेंटर के इंचार्ज आशुतोष झा ने बताया कि श्रीनिवास का यह झारखं में दूसरा सेंटर है।पहला सेंटर हजारीबाग में है।इस सेंटर में क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। एक यूनिट ब्लड के लिए 1450 रु प्रोसेसिंग चार्ज लिया जायेगा।उन्होंने बताया श्रीनिवास ग्रुप फरमासिटीकल सेक्टर में काम करती है जिसका फरमासिटीकल कम्पनियां हैं। डेंटल हॉस्पिटल भी है। यह कम्पनी ब्लड बैंक कि एक चेन बनाने का प्रयास कर रही है। आगे यूपी में भी श्रीनिवास ब्लड सेंटर खोलने कि योजना है।
मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के अध्यक्ष विकाश पटवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत मंच निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर है। एक हजार निशुल्क रक्तदान शिविर,75 हजार यूनिट ब्लड डोनेट के लक्ष्य के साथ मंच कि सभी शाखाएं प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर लक्ष्य प्राप्ति कि दिशा में कदम बढ़ा रहा है। श्रीनिवास ब्लड सेंटर के उद्घाटन के साथ यहां पहला रक्तदान शिविर आयोजित करने का अवसर मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा को प्राप्त हुआ।