भौंरा ओपी इंचार्ज SI हिमांशु के इलाज में तन, मन और धन से जुटी है धनबाद पुलिस

सिंदरी के शहरपुरा में उपद्रवियों के हमले में गंभीर रुप से जख्मी भौंरा ओपी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुंवर की स्थिति गंभीर  बनी हुई है। दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु के बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए धनबाद SSP संजीव कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम तन, मन और धन से जुटी है।

भौंरा ओपी इंचार्ज SI हिमांशु के इलाज में तन, मन और धन से जुटी है धनबाद पुलिस
  • डॉक्टर व परिजनों के लगातार संपर्क में हैं SSP 

धनबाद। सिंदरी के शहरपुरा में उपद्रवियों के हमले में गंभीर रुप से जख्मी भौंरा ओपी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुंवर की स्थिति गंभीर  बनी हुई है। दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु के बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए धनबाद SSP संजीव कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम तन, मन और धन से जुटी है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 'श्रीनिवास ब्लड सेंटर' का उद्घाटन
एसएसपी संजीव कुमार मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर् के साथ कोलकाता के टॉप न्यू सर्जन के संपर्क में हैं। दिल्ली एम्स के न्यूरो सर्जन को हिमांशु की सिटी स्कीन व अन्य रिपोर्ट भेजी गयी है। एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर्स ने हिमांशु की स्थिति गंभीर बतायी है। एसएसपी ने कोलकाता के आमरी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन आर एन भट्टाचार्य से भी संपर्क कर उन्हें अब तक चले इलाज और जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराया। कोलकाता के डॉक्टर ने मिशन में चल रहे इलाज व दवा को संतोषप्रद बताया है। 

स्थिति में सुधार के बिना एयरलिफ्ट संभव नहीं
एसएसपी ने बताया कि हिमांशु के बेहतर इलाज के लिए जरुरत पड़ने पर हायर सेंटर ले जाने के लिए वह एयरलिफ्ट कराने को तैयार हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि स्थिति में सुधार के बिना अभी एयरलिफ्ट कराने से मनाही कर दिया है। एसएसपी ने मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क कर हिमांशु को एयर एंबुलेंस से किसी हायर सेंटर ले जाने की इच्छा व्यक्त किया। डॉक्टरों एसएसपी को बताया कि अभी पेसेंट कहीं बाहर ले जाने की स्थिति में नहीं है। उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद ही एयरलिफ्ट कराया जा सकता है।

एसएसपी ने कहा कि वे लगातार हिमांशु की मां व उसके परिजनों से फोन पर संपर्क में है। इलाज के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। हॉस्पिटल में वह अपने लेवल व जिला पुलिस स्तर से राशि जमा करवा चुके हैं। आगे भी जितनी जरुरत पड़ेगी पुलिस परिवार अपनी ओर से राशि उपलब्ध करायेगा। पीड़ित परिवार पर किसी तरह का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। हिमांशु की स्थित में सुधार व बेहतरी के लिए कहीं किसी लेवल पर कमी नहीं होगी।  
एसएसपी के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खरवार दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में कैंप किए हुए थे। बारी-बारी से सभी डीएसपी को हॉस्पिटल भेजा रहा है। सब इंस्पेक्टर लेवल के अफसरों की हॉस्पिटल में देखरेख के लिए लगाया गया है। एससएपी खुद हिमांशु की इलाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।